लाइव कवरेज और रिपोर्टिंग  को लेकर नई एडवाइजरी जारी,  रक्षा मंत्रालय ने दी ये काम ना करने की सलाह

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:58 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर रक्षा मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी की है। सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी गई है। रक्षा मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (संशोधन) नियम 2021 के तहत यह आदेश जारी किया है। 

PunjabKesari
रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा- सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को ख़तरे में डाल सकता है और जान को ख़तरा पैदा कर सकता है। #कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और #कंधार अपहरण जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं।
PunjabKesari

मंत्रालय ने आगे कहा-  केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग की अनुमति है। सभी हितधारकों से आग्रह किया जाता है कि वे राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static