राम मंदिर के भूमि पूजन पर भावुक हुईं 'सीता', कहा- दीवाली जल्दी आ गई
punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 12:05 PM (IST)
आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है। जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। मंदिर के निर्माण से 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर मशहुर हुई एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर एक पोस्ट लिखा है।
बीते दिन दीपिका ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'कल राम जन्मभूमि शिलान्यास है... लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है ..... रामलला घर वापस आ रहे हैं ... यह एक शानदार अनुभव होने जा रहा है .... ऐसा लगता है जैसे इस साल जल्दी दिवाली आ गई है। इसके बारे में सोच कर इमोशनल हो गई हूं .... कल का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'
हाल ही में किए गए एक अन्य पोस्ट में दीपिका ने लिखा, 'यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है ... 500 साल के संघर्ष के बाद घर वापिस आ रहे भगवान का स्वागत।'
बता दें दीपिका रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता के किरदार में नजर आए थी। इस सीरियल ने 80 दशक में इतिहास रच दिया था। इस सीरियल में काम करने वाले सभी कलाकारों घर-घर में काफी फेमस हो गए थे। बता दें अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। शुभ मूहर्त पर पूजा शुरू आरम्भ की जाएगी।