खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज से सजाएं बालों को, यहां से लें आइडिया
punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 01:07 PM (IST)
कई बार महंगे कपड़ें और बेहतरीन हेयर स्टाइल के बावजूद भी कुछ महिलाओं का लुक अधूरा सा लगता है, इसे पूरा करने का काम कर सकती है हेयर एक्सेसरीज़। इन दिनों यह काफी पॉपुलर और ट्रेंड में चल रही है। साड़ियों से लेकर गाउन्स तक इसे हर तरह के आउटफिट्स के साथ पेयर किया जा रहा है। हालांकि हेयर एक्सेसरीज के साथ कितना एक्सपेरिमेंट करना है यह पूरी तरह हम पर निर्भर करता है। अगर आपके मन में भी किसी प्रकार कर उलझन है तो इन सेलिब्रिटीज के हेयरस्टाइल और उनकी एसेसरीज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
माथा पट्टी
करिश्मा कपूर के इस ट्रेडिशनल अवतार ने हर किसी का ध्यान खींचा था। उन्होंने यह खूबसूरत माथा पट्टी पहनकर ये साबित कर दिया था कि इसे सिर्फ दुल्हनें ही नहीं बल्कि बाकी महिलाएं भी ट्राई कर सकती हैं। हेयर बन के साथ अगर आप मांग टीका कैरी नहीं करना चाहती हैं तो इसकी जगह माथा पट्टी भी बेस्ट रहेगी। इससे आपके लुक एकदम से निखार जाएगा।
सूर्य चंद्र आभूषण
अगर आप पारंपरिक चीजों पर विश्वाश करती हैं तो एक बार सूर्य चंद्र आभूषण पर भी भरोसा करके देखिए। मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय महिलाएं सूर्य और चंद्रमा के आभूषण पहनती हैं, लेकिन अब बाकी राज्य की महिलाएं भी इसे पसंद करने लगी है। माना भी जाता है कि जो दुल्हनें अपनी शादी में इस आभूषण को पहनती हैं, वे सूर्ज की तरह चमकती हैं और चांद की तरह अपनी भावनाओं को संतुलित रख पाती हैं।
हेयर क्लिप
सिंपल लुक को शानदार बनाने के लिए हेयर क्लिप भी शानदार भूमिका निभाता है। आपको मार्कीट में कई तरह के कलर ऑप्शन और डिजाइन मिल जाएंगे, ये वेस्टर्न कैज़ुअल्स और पार्टीवेयर आउटफिट्स के साथ खूब जंचते हैं। इसे लगाने के बाद आपको किसी और एक्सेसरी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। मेसी बन पर क्लिप्स लगाकर भी ट्रेंडी लुक पाया जा सकता है।
गोल्ड प्लेटेड जूड़ा पिन
साड़ी यी लहंगे के साथ बन बना रही हैं तो इस तरह गोल्ड प्लेटेड जूड़ा पिन से अपनी लुक को शानदार बनाएं। ट्रेडिशनल लुक वाले इस एथनिक जूड़े पिन में दोनों ओर छोटी झुमकी बने होते हैं जो आपके एकदम महारानी वाली फील देंगे। सिर्फ बन ही नहीं चोटी पर भी इसे लगाया जा सकता है। इसे अपने आउटफिट के हिसाब से चुनें।
हेयर रिबन
रिबन के जरिये आप अनेक तरह से बालों को स्टाइल कर सकती हैं। विद्या बालन ने भी रेट्रो लुक पाने के लिए इस तरह हेयर रिबन ट्राई किया था। ये हेयर एक्सेसरीज ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों पर फिट बैठता है, इसकी खास बात यह है कि घर में मौजूद मल्टी कलर के दुपट्टे को भी हेयर रिबन की तरह यूज कर सकती हैं।
बन रैप
पुराने जमाने की महिलाओं को जूड़े को एक नेट से कवर करते हुए जरूर देखा होगा। अब उनका एक बार फिर से चलन देखने को मिल रहा है। यह ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज पेस्टल शेड्स और बोल्ड ब्राइट कलर्स में ज्यादा देखने काे मिल रही है। गर्मी के मौसम में इसका क्रेज ज्यादा बढ़ जाता है। कुल लुक पाने के लिए आप सोनम कपूर से आइडिया ले सकती हैं।