इन टिप्स को अपनाकर करें स्टडी रूम की सजावट
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 09:33 PM (IST)
आपके घर में छोटा स्टडी रूम है या फिर घर के किसी कोने को लिखने-पढ़ने की जगह बनाई है तो उसे अच्छे से डैकोरेट करना जरूरी है। आइए जानते हैं स्टडी रूम को कैसे डैकोरेट करें...
वॉल पेपर से डेकोरेशन
स्टडी रूम की सजावट के लिए आप वॉल पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार और ऑनलाइन तरह-तरह के मॉडर्न वॉल पेपर मिल जाएंगे, जैसे- किताबों और ईंटों के प्रिंट वाले वॉल पेपर। इनसे स्टडी रूम की लुक निखरता है।
आप चाहे तो स्टडी रूम की दीवारों पर मोटिवेश्नल स्लोगन लिखे वॉल स्टीकर भी लगा सकती हैं। मार्कीट में आपको आसानी से हिंदी और इंगलिश में प्रेरणादायी कोट लिखे स्टीकर मिल जाएंगे।
बुक शैल्फ और स्टैंड
आपके पास ज्यादा किताबें हैं तो आप बुक स्टैंड में उन्हें करीने से सजाकर रखें। अगर आपके पास कुछ चुनिंदा किताबें हैं तो आप दीवार पर लगने वाली बुक शैल्फ खरीदें और अपनी पसंदीदा किताबों को सजाएं।