प्लांट से दें ऑफिस को यूनिक लुक, वातावरण भी रहेगा शुद्ध
punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 04:37 PM (IST)
पौधे वातावरण को शुद्ध करने के साथ अपनी खुशबू के व हरियाली किसी का भी दिल जीत लेते हैं। साथ ही इससे निकलने वाली पॉजीटिव वाइब मूड को खुशनुमा रखने में मदद करते हैं। अक्सर लोग इससे अपने घर को सजाते हैं। मगर आप इससे अपने ऑफिस को भी डेकोरेट कर सकते हैं। वैसे तो हम आपको घर सजाने के बारे में बताते हैं। मगर आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लाए है, जिससे आप अपने ऑफिस को बेहतरीन तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं...
ऑफिस के डेक्स की दीवार की स्लैब व दोनों तरफ छोटे- छोटे प्लांट रख कर इसे और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।
मीटिंग हाल के बाहर प्लांट से डेकोरेशन कर सकते हैं।
अपने डेक्स के ऊपर प्लांट को हैंग करना भी अच्छा रहेगा।
आप चाहे तो रूम के एक साइड पर बड़ा से प्लांट रख सकते हैं।
अपने टेबल के पास स्टेंड पर भी प्लांट से डेकोरेशन की जा सकती है।
आप अपने केबिन में अलग-अलग तरह के प्लांट्स से भी रूम को और भी सुंदर बना सकते हैं।
अपने डेस्ट की एक तरह डिफ्रेंटस सा पॉट रखना भी यूनिक आइडिया रहेगा।
डेक्स के पास फ्लावर पॉट रख कर इसे और भी सुंदर बना सकते हैं।
ऐसे सजाकर कर कुछ अलग कर सकते हैं।
इस तरीके से सजा कर भी ऑफिस को नया लुक दे सकते हैं।
टेबल पर भी स्टाइलिश वास में गुलाब के फूलों का पौधा रखना अच्छा लगेगा।