Fashion Tips: डांडिया नाइट में ना रखें कोई कमी, ट्राई करें ये ट्रेंडी लुक्स
punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2023 - 02:03 PM (IST)
नवरात्रि शुरू होने में बस कुछ दिन बाकी हैं ऐसे में इसे लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। हर्ष और उल्लास से मनाया जाने वाला ये त्योहार महिलाओं को बेहद पसंद है, क्योंकि इस दौरान उन्हें सजने- संवरने का जो मौका मिलता है। अगर आप भी इस बार डांडिया नाइट के लिए अलग- अलग आउटफिट की तलाश में हैं तो आज आपको कुछ ट्रेंडी लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसमें आप खूबसूरत लगने के साथ- साथ स्टाइलिश भी दिखेंगी।
लहंगा- चोली से लगाएं डांडिया नाइट का तड़का
दीपिका पादुकोण का रामलीला वाला हॉट घेरादार लहंगा और टाइट चोली लुक आज भी लड़कियों की पहली पसंद है। आप चाहें तो इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। घेरे वाला लहंगा, पोटली बैग, फैंसी चूड़ियां, कमर बंध और खुले हुए बालों के साथ आप अपने लुक को निखार सकती हैं। इसके साथ जितना हो सके सटल मेकअप रखें और डीप पिंक या रेड लिपस्टिक के साथ लुक कंप्लीट करें।
सलवार- सूट में बनें डांडिया नाइट की जान
अगर आपको ज्यादा बोल्ड लुक नहीं चाहती हैं तो सिंपल सलवार या चूड़ीदार सूट भी पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ इंडियन जूलरी शामिल करें, चाहें तो ऑक्सीडाइज्ड जूलरी भी पहन सकती हैं।
साड़ी से खींचे सब का ध्यान
साड़ी तो किसी भी इवेंट में एक एवरग्रीन चॉइस है। आप डांडिया नाइट के लिए ब्लैक, ऑरेंज, येलो और रेड ब्राइट जैसे कलर्स चुन सकती हैं। आप बंधनी वर्क साड़िया भी इस दौरान काफी शानदार लगती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए एथनिक जूलरी को पेयर करें, चंकी नेकलेस भी आपकी लुक पर चार- चांद लगा देगा।
सिंपल स्कर्ट को दें ट्विस्ट
अगर आप डांडिया नाइट के लिए कलरफुल ऑप्शन चाहती हैं तो हाथी, मयूर, फूल पत्ती के प्रिंट वाली स्कर्ट पर भरोसा कर सकती हैं। इसे किसी भी ब्लाउज या चोली के साथ सेट करके एक नया और खूबसूरत लुक पा सकती हैं। मार्केट में बड़ी आसानी से मल्टीकलर स्कर्ट और रेडीमेड ब्लाउज मिल जाएंगे। इसे पहन कर आप कंफर्टेबल महसूस करेंगी साथ ही फेस्टिवल को बिना परेशानी इन्जॉय कर सकेंगी। ऐसे ऑउटफिट के साथ आप मेकअप ब्राइट ही करें।
कलरफुल एक्सेसरीज से बनेगी बात
बाजार में आजकल कई तरह की गोटे और मिरर वर्क वाले मांग टीके, ईयररिंग्स और गोटा वर्क वाली चूड़ियां मिल जाती है।
इसे आप अपनी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं कलरफुल एक्सेसरीज भी आपकी ड्रेस के साथ खूब जचेंगी और डांडिया नाइट में आपका लुक निखर जाएगा।