Covid Blast In America: अमेरिका में कोरोना सुनामी, 24 घंटों में 10 लाख लोग संक्रमित
punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 07:40 PM (IST)

एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर पूरी दुनिया में दिखाना शुरू कर दिया है। यूरोप के बाद अब अमेरिका में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी हैं जहां एक दिन के भीतर ही 1 मिलियन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में सोमवार को 10,03,043 मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि सोमवार की संख्या अमेरिका में सिर्फ चार दिन पहले रिकॉर्ड किए गए लगभग 590,000 के पिछले रिकॉर्ड से दोगुना है और इस अत्यधिक उत्परिवर्तित वेरिएंट ने अमेरिकी मामलों को एक रिकॉर्ड तक पहुंचा दिया। बढ़ते मामलों के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई है।स्कूल और कार्यालय बंद किए गए हैं। जबकि इंग्लैंड और स्काटलैंड में 1.57 लाख नए मामले मिले हैं।
ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े
खबरों के मुताबिक, नए मामलों में 60 फीसद से अधिक मामले ओमिक्रोन के हैं। इसके बाद करीब 38-40 फीसद मामले डेल्टा वैरिएंट के हैं। इससे पहले सितंबर और अक्टूबर में यहां पर एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे थे।
सेंटर फार डिजीज कंट्रोल के आंकड़ों की मानें तो 29 दिसंबर 2021 को अमेरिका में 4.86 लाख से अधिक मामले सामने आए थे। इसकी तरह से 31 दिसंबर 2021 को यहां पर 4.46 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।
वाल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार 2 जनवरी 2022 को यहां पर नए मामलों की संख्या 4.03 लाख से अधिक दर्ज की गई थी। वहीं सीडीसी के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना के कुल मामले 53,79,5407 हैं और 820355 लाख लोगों की मौत अब तक इसकी वजह से हो चुकी है।
गौरतलब है कि अमेरिका में पहले से ही बूस्टर डोज की इजाजत दे दी गई थी। 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग को भी वैक्सीन देने का काम शुरू हो चुका है। इसके बावजूद मामलों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

मणिपुर में हरियाणा का BSF जवान हुआ शहीद, उग्रवादियों ने मारी गोली

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी