जावेद अख्तर मानहानि केसः कोर्ट ने खारिच की Kangana की मांग, मैजिस्ट्रेट पर लगाया था पक्षपात का आरोप

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 09:23 AM (IST)

गीतकार जावेद अख्तर केस में कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ मानहानि केस को ट्रांसफर करने की मांग की थी, जिसे सेशन कोर्ट ने खारिच कर दिया है। कंगना ने दायर की अर्जी में आरोप लगाया थी कि सुनवाई कर रहे मजिस्ट्रेट निष्पक्ष नहीं थे। हालांकि कोर्ट के आदेश में ऐसा कोई सबूत नहीं था जो इस आरोप को साबित करता हो।

PunjabKesari

जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि कंगना ने 7 अलग-अलग मौकों पर मजिस्ट्रेट की प्रक्रिया को चुनौती दी है, जो असफल रही। रनौत ने सत्र न्यायालय, डिंडोशी में समन आदेश को चुनौती देते हुए एक पुनरीक्षण याचिका भी दायर की थी।

PunjabKesari

फिलहाल कंगना के वकीलों ने मां की है कि सीएमएम कोर्ट में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 410 के तहत तबादला अर्जी दाखिल कर मामले को 10वें एमएम से पहले दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की। डीटेल जजमेंट कॉपी में कोर्ट ने कहा है, ''इस आरोप पर सिर्फ आशंका ही काफी नहीं है कि दिए गए मामले में न्याय नहीं होगा। सिर्फ शक पर मामले को स्थानांतरित करने की याचिका स्वीकार नहीं की जा सकती।''

PunjabKesari

भारद्वाज ने कहा, "सीएमएम के जरिए स्थानांतरण आवेदनों को खारिज कर दिया गया। सीएमएम के आदेश को चुनौती देते हुए कंगना ने पुनरीक्षण याचिका दायर की थी। आखिर में कंगना ने डिंडोशी सत्र न्यायालय के समक्ष धारा 408CRPC के तहत स्थानांतरण आवेदन दायर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static