भारत में जारी कोरोना का कहर, 3 लाख से ज्यादा मामले आए सामने
punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 10:18 AM (IST)
भारत में एक बार फिर से कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,780 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है।
वहीं 24 घंटे में उपचार के दौरान 3,38,439 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 2,06,65,148 हो गई है। अब तक इस महामारी से 1,69,51,731 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि देश भर में कोरोना से 2,26,188 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 34,87,229 है। अब तक 116,04,94,188 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
बता दें भारत में अब तक कोविड वैक्सीन की 16 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। बीते दिन करीब 11.5 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। 18 से 44 साल के 2 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई।