नहीं थम रहा देश में कोरोना का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में फिर से संक्रमण की संख्या तीन लाख के पार, जानिए अपडेट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 10:46 AM (IST)

देश में आई कोरोना की दूसरी लहर का का प्रकोप धमने का नाम नहीं ले रही हैं। फिर से देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,60,960 नए केस सामने आए, वहीं 3,293 लोगों की इससे मौत हो गई।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,79,97,267 हो गई है। अब तक इस महामारी से 1,48,17,371 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल मृतक संख्या 2,01,187 तक हो गई है। देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 29,78,709 है। वहीं वहीं, उपचार के बाद 2,62,162 लोग ठीक भी  हुए। 
 

भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 27 अप्रैल तक तक देश में कोरोना के 28,27,03,789 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। जब कि इनमे से 17,23,912 सैंपल्स की जांच मंगलवार को हुई।


PunjabKesari

वहीं इसी कोरोना के प्रकोप के बीच,  COVID-19 के विरुद्ध वैक्सीनेशन अभियान भी लगातार जारी है. बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देशभर में कोरोनावायरस वैक्सीन की कुल 25,56,182 वैक्सीन लगाई गईं, जिन्हें मिलाकर देशभर में अब तक कुल 14,78,27,367 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी हैं.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static