बालों पर जादुई निखार लाएगा नारियल पानी, बस जान लें लगाने का सही तरीका

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 02:42 PM (IST)

नारियल हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। नारियल खाने से और नारियल पानी पीने से हमारे शरीर को काफी फायदे होते हैं। नारियल से होने वाले सेहत के लिए तो आपने फायदे सुने होंगे लेकिन इसके पानी से आपके बालों को भी  काफी फायदे मिलते हैं। इससे आपके बालों की कईं तरह की समस्या का हल निकलता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप नारियल पानी कैसे लगा सकते हैं और इससे आपको क्या क्या फायदे होंगे। 

PunjabKesari

बालों पर नारियल पानी लगाने के फायदे 

1.  डैंड्रफ की समस्या करे दूर
2. सिर की खुजली भी दूर हो जाएगी
3. मुलायम और चमकदार होंगे बाल
4. बाल होंगे मजबूत
5. बाल बनते हैं हेल्दी
6. बालों की हर समस्या होती है दूर 

इन चीजों के साथ मिलाकर लगाएं नारियल पानी 

1. ऐलोवेरा के साथ नारियल पानी

ऐलोवेरा तो हमारी स्किन के लिए भी काफी लाभकारी होती है और अगर आप इसका इस्तेमाल नारियल के पानी के साथ करेंगे तो आपको और भी भरपूर फायदे मिलेंगे।

ऐसे करें यूज

PunjabKesari

. दो चम्मच एलोवेरा जूस लें
. इस आप आधे कप नारियल के पानी में मिलाएं
. आप इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें
. यूज करने के लिए आप इसे स्प्रे बोटल में डाल दें और इसे अपने बालों पर लगाएं 

2. नारियल पानी और गुलाबजल

आप नारियल पानी को गुलाबजल के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना है कि...

. नारियल पानी ले
. इसमें 1 चम्मच गुलाबजल डालें
. अब आप इसे मिक्स कर लें 
. कॉटन के साथ इसे जड़ों पर लगाएं
. इसके बाद हल्के हाथों से इसकी मसाज करें

3. नारियल पानी के साथ सेब का सिरका 

सेब के सिरके के सेवन से हमारी बॉडी को बहुत लाभ मिलते हैं लेकिन अगर आप इसे बालों पर लगाएंगे तो आपको और भी बहुत सारे फायदे मिलेंगे। यह एक तरीके से आपके बालों में कंडीशनर का काम करता है और आपके बालों की सारी गंदगी को दूर करता है। 

ऐसे करें इस्तेमाल

. एक कप नारियल पानी लें
. उसमें आप एक चम्मच ऐपल साइडर विनेगर डालें
. इसे आप कुछ देर के लिए बालों पर लगाएं और फिर बाल धो लें और फिर देखिए आप इसका कमाल 

4. नारियल पानी के साथ नींबू का रस

PunjabKesari

इस मिश्रण को बनाने के लिए आपको चाहिए....

. आधा कप नारियल पानी
.  एक चम्मच नींबू का रस
. इसे बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें
. इसके बाद आप सिर धो लें 

आप नारियल पानी का इस्तेमाल महीने में 2-3 बार भी कर सकती हैं इससे आपके बालों को काफी निखार मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static