बेहद करीब से ली गई सूरज की फोटो, वैज्ञानिकों ने की शेयर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 02:13 PM (IST)

बचपन से ही बच्चों को स्कूल में बताया जाता है कि सूरज एक आग का गोला है जिसे देख सकते है लेकिन छू नही सकते है। वहीं हाल ही में वैज्ञानिकों ने सूरज की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यह तस्वीर यूएस के एस्ट्रोनॉट डेनियल के इनौय सोलर टेलिस्कोप (DKIST) से ली गई है।

 

PunjabKesari

इस तस्वीर में सूर्य की सतह सोने की तरह चमकीली और मधुमक्खियों के छत्ते की तरह नजर आ रही है। वहीं सूरज की सतह लगातार सिकुड़ती हुई दिखाई दे रही है। इनौय सोलर टेलिस्कोप को दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप माना जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस टेलिस्कोप ने पहली बार सूरज की सतह को निहारा है। रिपोर्ट में पाया गया है कि सूरज की सतह का पैटर्न मधुमक्खी के छत्ते की सेल की तरह है जो देखने में शायद मुंगफली की गच्क से भी भयानक दिखती है।

 

इस टेलिस्कोप ने 10 मिनट का वीडियो भी बनाया है जिसमें देखा गया है कि हर 14 सेकेंड के बाद सूरज की सतह पर उथल-पुथल होती है। इस वीडियो में तकरीबन 200 मिलियन वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल कवर किया गया है। सूरज में सौर विस्फोट होते रहते है जिसका असर पृथ्वी पर भी पड़ता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Related News

static