मेकअप आर्टिस्ट चिराग शर्मा का ग्लोइंग स्किन का राज, सुंदरता ऐसी कि लड़कियां भी फेल!
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 01:51 PM (IST)
नारी डेस्क: नेपाल के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट चिराग शर्मा अपनी ग्लोइंग और निखरी त्वचा के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। उनकी त्वचा इतनी चमकदार और साफ है कि कई लड़कियां उनसे प्रभावित हो जाती हैं और उनका ब्यूटी सीक्रेट जानने के लिए उत्सुक रहती हैं। चिराग ने एक इंटरव्यू में खुद अपने त्वचा के नुस्खे को साझा किया।
चिराग शर्मा के स्किन के लिए घरेलू नुस्खे
चिराग शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी त्वचा के लिए घरेलू और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया है। उनका स्किन रूटीन बहुत सरल और असरदार है।
इस्तेमाल होने वाली सामग्री
चावल का आटा
हल्दी
दही
बेसन
मुल्तानी मिट्टी
आलू का रस
(सामग्री की मात्रा अपनी जरूरत के अनुसार एडजस्ट करें।)
नुस्खा बनाने की विधि
एक कटोरी में चावल का आटा, हल्दी, बेसन, दही और मुल्तानी मिट्टी डालें। अंत में आलू का रस डालकर अच्छे से मिला लें। मिश्रण तैयार होने के बाद इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाएं। हल्के हाथ से मसाज करते हुए इसे धो लें। इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है और डेड स्किन हटती है।

ये भी पढ़ें: बालों को खोलकर रखें या बांधकर? जानकर बदल जाएगा आपका हेयरस्टाइल रूटीन
सामग्री के फायदे
चावल का आटा और हल्दी: चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और स्मूथ बनाता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों को कम कर चमक लाते हैं।
दही और बेसन: बेसन गंदगी और अनचाहे बाल हटाता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को नमी देता है और टैनिंग को कम करता है।
मुल्तानी मिट्टी और आलू का रस: मुल्तानी मिट्टी पोर्स को टाइट करती है और स्किन को ठोस बनाती है। आलू का रस नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है, आंखों के नीचे के काले घेरे और दाग-धब्बों को हल्का करता है।
विशेषज्ञ की सलाह
लेख में बताए गए नुस्खे इंस्टाग्राम वीडियो पर आधारित हैं। इनका असर और सुरक्षा पूरी तरह से गारंटी के साथ नहीं कही जा सकती। इसलिए किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है। अगर आप भी अपनी त्वचा को निखारना चाहते हैं तो चिराग शर्मा के ये घरेलू नुस्खे एकदम सरल और प्राकृतिक विकल्प हैं।

