छठ पर्व भी खत्म दिवाली भी गई फिर क्यों हाे रही है लंबी छुट्टियां ? अब इतने दिन बंद रहेंगे बैंक और स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 06:29 PM (IST)

नारी डेस्क: छात्रों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि नवंबर में छुट्टियाें की भरमार जो मिल रही है। 12 नवंबर से तीन दित तक सरकारी छुट्टी है, यानी कि बच्चों के साथ- साथ सरकार कर्मचारियों की भी मौज होने वाली है। कुछ राज्‍यों में छठ पूजा के मौके पर 7 से 10 नवंबर 2024 तक चार दिन लगातार बैंकों का अवकाश रहा। इससे कर्मचारियों को तो राहत मिली लेकिन आम जनता को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। 

PunjabKesari
12 नवंबर, 13 नवंबर और 15 नवंबर को देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारी छुट्टी है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहने वाले हैं।12 नवंबर को इगास पर्व है जिसे बूढ़ी दिवाली के नाम से जाना है। इसलिए कई राज्यों में इस दिन  सरकारी अवकाश है। 14 नवंबर को हर साल बाल दिवस   मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में मौज मस्ती ही होती है। कई जगह  स्कूल हाफ डे ही खुलते हैं और उनमें भी सांस्कृतिक कार्यक्रम ही होते हैं। बाल दिवस पर कई स्कूलों में 14 नवंबर को अवकाश भी रह सकता है।

PunjabKesari
उत्तर भारत में 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी होती है।  15 नवंबर को शुक्रवार है ऐसे में शनिवार की भी छुट्टी मिलती है तो पेरेंट्स बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस बार नवंबर महीने की शुरुआत ही दिवाली की छुट्टियों के साथ हुई थी। नवंबर 2024 में 1 से 3 तारीख तक ज्यादातर जगहों पर छुट्टी रही। यह दिवाली के क्रम में दी जाने वाली छुट्टियां थी, जिनमें गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पर्व भी  पड़ा।

PunjabKesari
हर महीने के दूसरे और चौथे शन‍िवार को देशभर में बैंकों का अवकाश रहता है, ऐसे आज भी बैंक बंद रहे। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और राहास पूर्णिमा के कारण कई राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा। बैंकों की छुट्टी के दौरान आप ड‍िजिटल बैंक‍िंग के जर‍िये अपना काम कर सकते हैं. इंटरनेट बैंक‍िंग के माध्‍यम से आप किसी भी समय और किसी भी जगह से लेनदेन कर सकते हैं.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static