बेटे की मौत के बाद Chatori Rajani का बुरा हाल, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हुई इमोशनल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 11:54 AM (IST)

नारी डेस्क: फेमस यूट्यूबर चटोरी राजनी उर्फ रजनी जैन इस समय बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। उनके फैंस को बड़ा झटका तब लगा जब रजनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि उनका प्यारा बेटा तरण जैन अब इस दुनिया में नहीं रहा। रजनी के 16 साल के बेटे तरण जैन का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। रजनी का दुख देखकर उनके फैंस की आंखों में भी आंसू आ गए। रजनी अक्सर अपनी वीडियोज में बेटे तरण के साथ नजर आती थीं, लेकिन कभी भी उन्हें ऐसा दर्दनाक हादसा होगा, ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा था। इस दुखद घटना के बाद चटोरी रजनी ने अपने  सोशल मीडिया पर कल एक  एक स्टोरी शेयर की जिसे देख हर कोई इमोशनल हो गया। रजनी और उनके पति अभी भी अपने बेटे की मौत के ग़म में हैं और रजनी की सोशल मीडिया स्टोरी साफ़ ज़ाहिर करती है कि वो अपने बेटे को बहुत मिस कर रही हैं।

रजनी का सोशल मीडिया पोस्ट

राजनी ने कल अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में तरन की काफी सारी फोटोस का वीडियो डाला और उसे देख हर कोई इमोशनल हो गया। रजनी ने साथ ही लिखा, "शुक्रिया तुम हमारी लाइफ में आए और हमें प्राउड पेरेंट्स बनाया।" राजनी की पोस्ट एक मां के दर्द को साफ़ ज़ाहिर करती है। राजनी और उनके पति बहुत ही दुखद दौर से गुजर रहे हैं, जिसमें रजनी के फैंस उनका पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: Govinda ने किया खुलासा फैन को थप्पड़ पड़ा था भारी, बोले- 'किसी ने मेरा साथ नहीं दिया'"

इससे पहले इंस्टाग्राम पर लाइव भी आई थी रजनी

कुछ समय पहले रजनी जैन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर अपने बेटे तरण के निधन के बाद का हाल बताया। रजनी ने इस वीडियो में बताया कि वह उस समय करेला में थीं और उनके पति ऑफिस में थे। जिस जगह पर तरण की मौत हुई, वहां न तो कोई सीसीटीवी फुटेज थी और न ही कोई ऐसा शख्स था, जो इस हादसे के बारे में कुछ बता सके। रजनी ने कहा कि वह अब यह भी नहीं जानना चाहतीं कि आखिरकार क्या हुआ था क्योंकि अब उनके पास अपने इकलौते बेटे की यादें ही रह गई हैं।

PunjabKesari

फॉलोअर्स और टीम की प्रतिक्रिया

रजनी के फॉलोअर्स इस दुखद घटना से काफी डिस्टर्ब हुए हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर तरण के लिए प्रार्थना करने की अपील की जा रही है। रजनी और उनके परिवार के लिए यह वक्त बहुत कठिन है, लेकिन उनके फॉलोअर्स लगातार उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।

राजनी इस समय बहुत दुखद समय से निकल रही हैं। उनका हर कोई फैन इस समय रजनी के लिए बहुत परेशान और दुखी है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static