पहले धनश्री फिर आरजे महवश, अब किसके संग जुड़ा इस क्रिकेटर का नाम? वायरल हुआ Video
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 04:57 PM (IST)
नारी डेस्क : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बाद इंटरनेट पर दोनों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
शेफाली बग्गा के साथ डिनर
वीडियो में देखा जा सकता है कि चहल ब्लैक शर्ट और नीली जींस में हैं, जबकि शेफाली ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। दोनों डिनर के बाद एक साथ दिखाई दिए, और वायरल वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
महवश के साथ अनफॉलो
इससे पहले चहल का नाम महवश के साथ जोड़ा जा रहा था। हाल ही में यह खबर आई थी कि चहल और महवश ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। अब चहल का शेफाली के साथ नजर आना लोगों के बीच नई चर्चा का विषय बन गया है।
यें भी पढ़ें : अगले 48 घंटे इन 21 जिलों में होगी भारी बारिश, तेज हवाओं के साथ IMD ने जारी किया हाई अलर्ट
धनश्री वर्मा से अलग
चहल पहले कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से अलग हो चुके हैं। तलाक के बाद उनकी पर्सनल लाइफ लगातार मीडिया में बनी हुई है। धनश्री के साथ अलग होने के बाद उनका नाम महवश के साथ जोड़ा गया था, लेकिन अब नया वीडियो उनके नाम के साथ शेफाली बग्गा को जोड़ रहा है।

