तलाक के लिए मास्क पहनकर कोर्ट पहुंचे Chahal और Dhanashree, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 02:54 PM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक का मामला चर्चा में है। आज, 20 मार्च 2025 को फैमिली कोर्ट में उनकी तलाक याचिका पर सुनवाई हो रही है। इस मामले में बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाने का आदेश दिया था। इस बीच, तलाक के इस मामले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अपडेट सामने आए हैं।

चहल और धनश्री की शादी 5 साल बाद टुटी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी को 5 साल हो चुके हैं, और अब दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग होने जा रहे हैं। इस तलाक की प्रक्रिया के दौरान, युजवेंद्र चहल और धनश्री दोनों ही फैमिली कोर्ट पहुंचे। इस दौरान चहल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने वकीलों के साथ कोर्ट में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में चहल अपने चेहरे को पूरी तरह से छुपाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

चहल और धनश्री वर्मा का कोर्ट में मास्क लगाकर आना

युजवेंद्र चहल, जो एक प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं, ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान मास्क पहन रखा था। उनके चेहरे को पूरी तरह से कवर किया हुआ था, और वे हुडी की कैप पहने हुए थे। चहल इस दौरान मीडिया से पूरी तरह से बचते हुए पैपराजी के कैमरों को नजरअंदाज करते हुए कोर्ट पहुंचे। उनके साथ उनके वकील भी मौजूद थे, जिनमें से एक पैपराजी से फोटो लेने के लिए मना कर रहा था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

युजवेंद्र चहल के बाद धनश्री वर्मा भी मास्क पहने हुए कोर्ट के अंदर जाती हुई दिखाई दीं। उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट और नीली जींस पहनी थी और अपने चेहरे पर मास्क और आंखों पर काले रंग का चश्मा लगा रखा था। धनश्री के साथ एक महिला उन्हें हाथ पकड़कर चलती हुई दिखाई दी, जबकि उनका वकील आगे चल रहा था। दोनों ही ने अपने चेहरे को छुपाया हुआ था।

ये भी पढ़े: 'पापा ड्रम में हैं '... सौरभ की बेटी ने बताया सच, मेरठ हत्याकांड के भयानक खुलासे

कोर्ट में आज क्या होगा?

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को चहल और धनश्री की सहमति से तलाक की याचिका को फास्ट ट्रैक पर डाल दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने अनिवार्य छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने का आदेश भी दिया। न्यायमूर्ति माधव जामदार ने बांद्रा की फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक इस मामले पर फैसला सुनाने का निर्देश दिया था, क्योंकि चहल आईपीएल के कारण 21 मार्च के बाद उपलब्ध नहीं होंगे।

PunjabKesari

धनश्री को चहल से कितनी एलिमनी मिलेगी?

कल ही एक खबर आई थी कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी देने के लिए सहमति जताई है। यह जानकारी बुधवार को बार एंड बेंच ने दी। इस सहमति के अनुसार, चहल वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये की राशि देंगे, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही उन्हें दिए जा चुके हैं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static