बोल्ड ड्रेस में दिखीं सारा तो हिना खान के लुक पर ठहर गई निगाहें, देखें दीवाज के ग्लैमरस लुक
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 07:10 PM (IST)

हाल ही में हुए OTT प्ले अवॉर्ड में पूरा बाॅलीवुड डिजाइनर कपड़ों में बन-ठन कर पहुंचा। हमेशा की तरह कुछ का लुक पसंद किया गया तो कुछ अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल हो गए। चलिए आपको दिखाते हैं बी-टाउन हसीनाओं के एक से बढ़कर एक लुक...
सबसे पहले बात करते हैं सारा अली खान की ....ऑफ शाॅल्डर येलो शिमरी ड्रेस में सारा स्टनिंग और स्टाइलिश दिखीं। फैंस को सारा का लुक और उनकी ड्रेस बेहद पसंद आई।
थाई हाई स्लिट गाउन में पहुंची हिना खान पर हर किसी की नजरे ठहर गई। मैचिंग हाई हील्स, कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग्स और बालों की चोटी बनाकर हिना ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
लाल परी बन अवाॅर्ड शो में पहुंची शमिता शेट्टी दिखीं स्टनिंग।
रवीना टंडन ब्लैक ऑफ शाॅल्डर आउटफिट में गार्जियस नजर आई, फैंस भी कर रहे जमकर तारीफ।
वहीं विद्या बालन ने अपने लुक से यंग एक्ट्रेस को दी मात।
ऑफ शाॅल्डर ड्रेस में मसाबा गुप्ता का बोल्ड लुक देखने को मिला।
आयुष्मान खुराना की बीवी ताहिरा कश्यप सिर से लेकर पैर तक ऑल पिंक लुक में पहुंची।
ब्लैक गाउन में नीलम कोठारी खूबसूरत नजर आई।
चलिए एक नजर डालते हैं बाकी सेलेब्स के लुक पर...
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Rampur News: प्रेम कहानी का खौफनाक अंत, पहले घोंट दिया अपने प्यार का गला फिर खुद को दी ये खौफनाक सजा

Recommended News

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

आप नेता सत्येंद्र जैन को अस्पताल से मिली छुट्टी, जेल में चक्कर आने के बाद हुए थे भर्ती

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

''वैश्विक मंच पर अहम भूमिका निभा रहा भारत'', PM मोदी के दौरे से पहले ही अमेरिका ने किया ''गुणगान''