कोरोना वैक्सीन के बाद 1200 से अधिक युवाओं के दिल में सूजन: रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 09:24 AM (IST)

पिछले साल से पूरी दुनिया में कहर बनकर आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती हुई नजर आ रही हैं वहीं इस वायरस से बचने के लिए भारत समेत कई बड़े देश वेक्सीनेशन अभियान चला रहे हैं। लेकिन इसी बीच लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट भी सामने आए हैं जो कि सामान्य हैं लेकिन CDC को युवाओं में कुछ और भी लक्षण नजर आए हैं।

वैक्सीनेशन के बाद 1200 से अधिक युवाओं में मिली हार्ट इन्फ्लेमेशन की रिपोर्ट- अमेरिका की CDC की रिपोर्ट के मुताबिक, कई युवाओं में वैक्सीन के बाद हार्ट में सूजन और जलन की शिकायत पाई गई है।  व्हाइट हाउस में टीम ब्रीफिंग के दौरान CDC की निदेशक रोशेल वालेंस्की ने बताया कि उन्हें COVID-19 वैक्सीनेशन के बाद  1200 से अधिक युवाओं में हार्ट इन्फ्लेमेशन की रिपोर्ट मिली है।

PunjabKesari

महिलाओं की तुलना में पुरुषों में मायोकार्डिटिस के ज्यादा मामले- आपकों बतां दें कि CDC ने मई के अंत से कोविड वैक्सीन के बाद मायोकार्डिटिस के कुछ मामलों पर निगरानी रखनी शुरू की थी। रिपोर्ट में महिलाओं की तुलना में पुरुषों में मायोकार्डिटिस के ज्यादा मामले देखे गए।  

बतां दें कि ये मामले फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद ज्यादा देखे जा रहे हैं। 

एक न्यूज चैनल के मुताबिक, CDC ने डॉक्टर्स से उन लोगों की रिपोर्ट मांगी है जिनमें वैक्सीन के बाद दिल से जुड़ी बीमारियों, मायोकार्डिटिस या पेरिकार्डिटिस के लक्षण देखे जा रहे हैं।

PunjabKesari

मायोकार्डिटिस और पेरिकार्डिटिस के लक्षण- मायोकार्डिटिस और पेरिकार्डिटिस के मुख्य लक्षण बुखार, थकान, सीने में दर्द और सांस की तकलीफ शामिल हैं। वैक्सीन लगने के बाद अब तक इसके जितने भी मामले हैं, उनमें ज्यादातर गंभीर नहीं हैं। 

 जानिए क्या है बचाव-  COVID-19 रिस्पांस टीम ब्रीफिंग के दौरान वालेंस्की ने कहा कि वैक्सीन के बाद इस तरह के मामलों में ज्यादातर लोग सही देखभाल और आराम करने के बाद पूरी तरह तरह ठीक हो जा रहे हैं। वैक्सीन और दिल से जुड़े इन मामलों पर एडवाइजरी कमेटी की होने वाली चर्चाएडवाइजरी कमेटी में हमें कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। इससे हमारे सुरक्षा के प्रयास और मजबूत होंगे।

PunjabKesari

इसकी रोकथाम करने का कोई विशिष्ट तरीका तो नहीं है, लेकिन आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं जैसे कि- 
-जिन लोगों को वायरल और फ्लू जैसी बीमारियां हैं उन लोगों को दूर रहें जब तक वे पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाते।
 - यदि आप वायरल संबंधी किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो अन्य स्वस्थ लोगों के संपर्क में आने से बचें।
- अच्छी स्वच्छता को अपनाएं।
 - रोज़ाना नियमित रूप से हाथ धोना भी बीमारियां फैलने से रोकथाम कर सकता है।
- जोखिम भरी गतिविधियों से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News

static