बेहद पत्थर दिल है मुस्कान! पति को मारकर आशिक के साथ मनाया हनीमून , पार की बेशर्मी की सारे हदें
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 11:47 AM (IST)

नारी डेस्क: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड से जुड़ी नई से नई बातें आए दिन सामने आ रही है। पति सौरभ का मर्डर करने का पछतावा मुस्कान को बिल्कुल भी नहीं था, तभी तो वह अपने आशिक के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने निकल गई थी। एक तरफ जहां 6 साल की मासूम बेटी अपने पापा से बात करने के लिए तरस रही थी तो वहीं दूसरी तरफ उसकी मां हनीमून मना रही थी। यह सब जानकर हैरानी होती है कि कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है।
मुस्कान से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जहां कल उसकी पति के साथ डांस करते की एक वीडियो आई थी तो अब उसकी प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ होली मनाते की वीडियो भी वायरल हो रही है। इसके अलावा वह क्लब में डांस करते और हिमाचल में बर्फबारी का आनंद लेती भी नजर आई। उसके चेहरे पर पति को मारने का गम कही नहीं दिखाई दिया।
हत्या करे अंजाम देने के बाद सािहल और मुस्कान जिस कैब से हिमाचल घूमने गये थे, उसके ड्राइवर ने कई खुलासे किए हैं। उने बताया कि 10 दिन की बुकिंग थी। 4 मार्च में गये थे और 17 की शाम वापस लौटे। पूरे टूर में कैब के अंदर साहिल और मुस्कान कम बात करते थे। दरअसल दोनों मनाली में हनीमून मनाने गए थे। वहां से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दोनों शराब के नशे में झूम रहे हैं और पागलों की तरह डांस कर रहे हैं। जांच में पता चला कि मुस्कान अपने पति सौरभ की शराब पीने की आदत से नफरत करती थी, लेकिन खुद साहिल शुक्ला के साथ शराब पीती थी।
इतना ही नहीं मुस्कान ने शिमला के होटल में कैब ड्राइवर के साथ साहिल का जन्मदिन मनाया। इस दौरान वह साहिल से प्यार जताते हुए भी दिखाई दे रही है। मुस्कान ने कैब ड्राइवर को व्हाट्सएप पर ऑडियो मेसेज भेजकर केक लाने का कहा था। वह मैसेज में कहती है केक मिला या नहीं। अगर केक मिल जाए तो हमारे रूम पर आ जाना और कहना कि हमारा ये सामान है, रख लो। इससे पता चलता है कि वह साहिल को सरप्राइज देना चाहती थी।