बिहार में आदमी हुआ प्रेग्नेंट ! CT Scan की रिपोर्ट देख सदमे में आ गए सभी पुरुष
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 11:28 AM (IST)

नारी डेस्क: क्या पुरुष के शरीर में भी बच्चेदानी होती है? वैसे तो इस सवाल का जवाब ना है लेकिन मुजफ्फरपुर में इससे उल्ट हुआ। यहां एक शख्स तब हैरान रह गया जब उसके हाथ में सीटी स्कैन की रिपोर्ट थमाई गई, जिसमें दावा किया गया कि उनके पेट में बच्चेदानी है। इस खबर ने उस शख्स के साथ- साथ बाकी पुरुषों की भी चिंता बढ़ा दी है, वह सोच में पड़ गए हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है?
यह भी पढ़ें: कैसे तय होता है मां दुर्गा का वाहन
जानकारी के बिहार के मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच (SKMCH) अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर में एक पुरुष अपनी जांच करवाने पहुंचा, जब रिपोर्ट आई तो वह हैरान रह गया। रिपोर्ट में प्रजनन अंग (यूट्रस और ओवरी) का जिक्र किया गया था। यह देख मरीज के परिवार वाले घबरा गए और उन्होंने अस्पताल प्रशासन से शिकायत की। जांच करने पर पता चला कि पुरुष को किसी महिला की रिपोर्ट थमा दी थी।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के बाउंसर ने क्यों मारा बस ड्राइवर को थप्पड़?
सोशल मीडिया पर इस रिपोर्ट की तस्वीरे तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद अस्पताल पर सवाल उठने लगे। सीटी स्कैन सेंटर के संचालक ने इसे ‘मिसप्रिंट’ की गलती बताते हुए कहा कि- महिला की रिपोर्ट पर गलती से पुरुष का नाम चढ़ गया था, जिसे अब सुधार लिया गया है। हालांकि, इस घटना ने अस्पतालों और जांच केंद्रों में होने वाली लापरवाहियों को उजागर किया है। मरीज के परिजनों का कहना है कि इस तरह की गलती से लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है।