एक बयान से मुश्किल में फंसे सैफ अली खान, दिल्ली में दर्ज हुआ केस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 03:24 PM (IST)

बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे। सैफ अपनी आने वाली फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन उससे पहले ही सैफ अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर दिए गए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने रावण द्वारा किया गया सीता के अपहरण को जायज ठहराया था। जिसके बाद से उन्हें फिल्म से बाहर करने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही सैफ अब कानूनी पचड़े में भी फंस गए हैं। 

PunjabKesari

दिल्ली में मुकदमा दर्ज

दरअसल, सैफ अली खान के दिए बयान को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विश्व हिन्दू महासंघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेश तोमर ने सैफ अली खान के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज करवाया है। राजेश तोमर ने दर्ज करवाई अपनी शिकायत में कहा कि जानबूझकर सैफ अली खान यह टिप्पणी की है। राजेस तोमर ने आगे कहा कि एक्टर के दिए इस बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं इस बयान के बाद से समाज में शांति भंग हो सकती है। 

PunjabKesari

बता दें एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने फिल्म 'आदिपुरुष' में अपने किरदार के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि लंकेश का किरदार बुरा नहीं बल्कि एंटरटेनिंग और मानवीय दिखाया गया है। सैफ ने कहा था, 'इसमें दिखाया जाएगा कि सीता का अपहरण और राम के साथ युद्ध जायज था। क्योंकि लक्ष्मण ने रावण की बहन सूर्पनखा की नाक काटी थी।' 

PunjabKesari

हालांकि इस बयान के बाद सैफ अली खान ने स्टेटमेंट जारी कर माफी भी मांगी थी। जिसमें उन्होंने कहा था, 'मुझे खबर मिली है कि इंटरव्यू में मेरे दिए गए बयान के कारण लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मेरा यह इरादा कभी नहीं था। मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं और अपने दिए बयान को वापिस लेता हूं। मेरे लिए भगवान राम हमेशा से धार्मिकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static