Trend Alert: लाल लहंगा नहीं पहनना चाहती तो वेडिंग ड्रेस को यूं दें Red Touchup
punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 01:58 PM (IST)
पुराने समय से ही भारतीय दुल्हनों में लाल रंग का जोड़ा पहनने की परंपरा चली आ रही है, फिर चाहे वो लहंगा हो, शरारा या साड़ी। हालांकि, आजकल की दुल्हनें इन पुराने स्टीरियोटाइप को तोड़कर नए रंग के लहंगे, साड़ी या शरारा चुन रही हैं। पिंक, पेस्ट, मिंट ग्रीन कलर के लहंगे और साड़ियां दुल्हन की पहली पसंद बने हुए हैं।
मगर, शास्त्रों के अनुसार, लाल रंग सुहाग की निशानी की नहीं शुभता का प्रतीक भी माना जाता है लेकिन Don't Worry Ladies... आप शादी में लाल रंग की आउटफिट्स नहीं पहनना चाहती है तो टेंशन ना लें क्योंकि आप इस रंग को डिफरेंट तरीके से वेडिंग ड्रेस के साथ रिलेट कर सकती हैं।
दुपट्टे, पेचवर्क, गोटापट्टी या किसी और तरीके से लाल रंग ड्रेस में शामिल करके ना सिर्फ आपको शुभ आशीर्वाद मिलेगा बल्कि यह कॉम्बिनेशन आपके डिफरेंट लुक भी देगी। सिर्फ पिंक, ग्रीन ही नहीं आप पेस्टल, न्योन शेड्स के साथ भी लाल रंग को ग्रेस के साथ पियर कर सकती हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं रेड टचअप के साथ वेडिंग ड्रेस के कुछ ऐसे आउटफिट्स जो हर लड़की का दिल छू लेंगे।