Portrait Mehendi दुल्हनों की पहली पसंद, क्या आपने देखें ये लेटेस्ट डिजाइन?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 01:15 PM (IST)

वेडिंग सीजन शरु हो चुका है और मार्केट में नए डिजाइन के लहंगे व ज्वैलरी की मां भी बढ़ गई है। फैशन का ट्रेंड तो हर साल ही बदलता रहता है फिर बात चाहे वेडिंग आउटफिट्स की हो, ज्वैलरी या फुटवियर्स की... वहीं, बात अगर मेहंदी की करें तो भारत में प्राचीन समय से मेहंदी लगाने के परंपरा चली आ रही हैं। हालांकि मेहंदी लगाने का तरीका जरूर बदल गया है। आजकल लड़कियों में पोट्रेट मेहंदी का क्रेज है...

PunjabKesari

क्या है पोट्रेट मेहंदी?

पोट्रेट मेहंदी में दूल्हा- दुल्हन की तस्वीर हाथों में उकेरी जाती है। वहीं, आजकल लड़कियां मेहंदी के जरिए हाथों पर अपनी लव स्टोरी या पहली डेट/मुलाकात भी डिजाइन करवाती हैं। इसके साथ ही पेंटर बारात, सात फेरे, जयमाला, मांग भरते हुए आदि पोट्रेट बनाते हैं।

PunjabKesari

ट्रेंड की बात करें तो आजकल लड़कियों में मोटिफ वाली पोट्रेट मेहंदी (Portrait Mehndi) का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है, फिर चाहे वो अरेंज मैरिज कर रही हो या लव। पेंटर दुल्हन के मन-मुताबिक हूबहू पेटिंग बना देते हैं।

PunjabKesari

पिछले कुछ सालो से दुल्हनों में पोट्रेट मेहंदी का डिमांड 90% बढ़ी है। सिर्फ हाथ ही नहीं दुल्हनें पैर, पीठ या बाजू पर भी मेहंदी से पोट्रेट टैटू बनवाना पसंद करती हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं तो अपने हाथों पर पोट्रेट मेहंदी बनवा सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं पोट्रेट मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static