Bridal Fashion! इस बार ट्राई करें नथ के 10 लेटेस्ट स्टाइल

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 05:01 PM (IST)

अनलॉक 2 चल रहा हैं, ऐसे में सरकार ने शादी-विवाह के समारोह में सिर्फ 50 लोगों को आने की अनुमति दी है लेकिन ऐसे में लड़कियां शादी से जुड़ी अपनी हर ख्वाहिश पूरी कर रही हैं, फिर बात डिजाइनर लहंगे से लेकर ज्वैलरी की क्यों ना हो! ज्वैलरी में सबसे खास नेकलेस, ईयररिंग्स के अलावा अगर कोई चीज होती हैं तो वो नथ।

PunjabKesari

मार्कीट में वैसे तो आपको ज्वैलरी से मैचिंग नथ के काफी डिजाइन्स मिल जाएंगे लेकिन आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट डिजाइन्स लेकर आए है जोकि आपकी ब्राइडल लुक को और भी ग्रेस देंगे।

PunjabKesari

Picture Credit:SJ

आजकल लड़कियां भारी-भरकम ज्वैलरी के बजाए सिंपल-सौबर गहने पहनना पसंद करती है। तो क्यों न नथ का यह सिंपल लेकिन बड़े साइज ट्राई किया जाए जोकि आपके लुक की ग्रेस बढ़ाने में मदद करेगा। PunjabKesari

मीडियम साइड की यह नथ भी गर्लिश लुक के लिए परफेक्ट हैं जिसे आप पर्ल या स्टोन दोनों ही वर्क में चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

पर्ल चैन विद एनटिक डिजाइन्स वाली यह नथ भी काफी सूट करेगे जोकि क्लासी लुक भी देगी। 

PunjabKesari

अगर आप भारी-भरकम ज्वैलरी पसंद करती हैं तो नथ का यह हैवी डिजाइन चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Picture Credit: Manan Mehta Photography

साइज में छोटी लेकिन एनटिक डिजाइन वाली यह नथ भी काफी ट्रेंड में है जो उन ब्राइड्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जिन्हें कम ज्वैलरी पहनने का शौक हो। 

PunjabKesari

Picture Credit: Richa Dava Jasmine Beauty Care

यह घुंघरू वाले डिजाइन वाली नथ भी ट्राई की जा सकती हैं जोकि इन दिनों ट्रेंड में भी खूब है।

PunjabKesari

सिंपल-सौबर में तो नथ डिजाइन का यह ऑप्शन भी बेस्ट हैं क्योंकि यह ना तो ज्यादा हैवी हैं और ना ही ओवर। 

PunjabKesari

अगर आप ओवरसाइज्ड नथ पहनने की शौकीन हैं तो अपनी शादी पर इस बार इस तरह की डिफरैंट स्टाइल नथ ट्राई करें। 

PunjabKesari

ओवरसाइज्ड मगर हैगिंग नथ वाला यह डिजाइन भी ट्राई किया जा सकता है जोकि आपको खूबसूरत लुक देगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static