दुल्हन की ग्रेस बढ़ा देंगे Haathphool के ये एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स (See Pics)
punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 04:46 PM (IST)
शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है, तभी तो वह अपने नेकलेस, लहंगा, फुटवियर से लेकर हर चीज खास चुनती हैं। बात अगर ज्वैलरी की करें तो रानी हार, माथा पट्टी, नथ, चूड़ी कलीरे के साथ हाथफूल (Hathphool) का ट्रैड भी आजकल खूब देखने को मिल रहा है। मेहंदी वालों हाथों में पहने हुए हाथफूल दुल्हन की ग्रेस को और भी बढ़ा देते हैं।

मार्केट में हाथफूल की कई वैरायटी मिल जाती है, जिन्हें आप अपने ब्राइडल लुक के हिसाब से खरीद सकती हैं। मगर, हम भी आपके लिए स्टनिंग हाथफूल के कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी कम्फर्ट व ब्राइडल लुक के हिसाब से पहन सकती हैं।

तो चलिए आपको दिखाते हैं हाथफूल के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स...

कुंदन स्टोन हाथफूल


गोटापट्टी हाथफूल डिजाइन

हल्दी या मेहंदी सेरेमनी के लिए आप इस तरह की फ्लावर ज्वैलरी भी चूज कर सकती हैं।



हाथफूल विद चैन एंड रिंग्स

कड़ा स्टाइल हाथफूल

ओवरसाइज्ड रिंग स्टाइल हाथफूल

ब्रेस्लेट स्टाइल हाथफूल


