शर्लिन चोपड़ा ने हटवाए 825 ग्राम के ब्रेस्ट सिलिकॉन, सर्जरी के बाद दिखाई तस्वीरें—कहा, “अब...
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:30 PM (IST)
नारी डेस्क: एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपने फैंस को अपनी हेल्थ से जुड़ी एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स हटवाने (ब्रेस्ट एक्सप्लांट सर्जरी) का फैसला किया है। शर्लिन कई महीनों से शरीर में लगातार दर्द झेल रही थीं, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने ये सर्जरी करवाई।
सर्जरी के बाद दिखाई अपने सिलिकॉन इम्प्लांट्स की तस्वीर
शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अब सिलिकॉन-फ्री हो चुकी हैं। उन्होंने अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स की फोटो भी दिखाई, जिनका वजन 825 ग्राम था। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “सिलिकॉन फ्री!!! सर्जरी के बाद खुद को बहुत हल्का और बेहतर महसूस कर रही हूं। अब मैं रिकवरी पर ध्यान दूंगी।”
शर्लिन ने फैंस को चेताया “मेरी जैसी गलती मत करना”
एक वीडियो में शर्लिन ने अपने हटाए गए सिलिकॉन इम्प्लांट हाथ में लेकर बताया कि उन्हें ये सर्जरी क्यों करवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके लिए कड़वा अनुभव था, लेकिन जरूरी भी। उन्होंने साफ कहा “कोई भी अनावश्यक बोझ लेकर मत जिए। दिखावट के लिए इतनी बड़ी कीमत चुकाना ठीक नहीं।” महीनों से झेल रही थीं पीठ, छाती और गर्दन का दर्द
शर्लिन ने बताया कि कई महीने से उन्हें
पीठ दर्द, छाती में दबाव, गर्दन में जकड़न, कंधों में दर्द जैसी समस्याएं लगातार हो रही थीं। कई डॉक्टरों से दिखाने के बाद पता चला कि इन सारी समस्याओं की जड़ उनके ब्रेस्ट इम्प्लांट थे।
डॉक्टर्स क्या कहते हैं?
गायनोकोलॉजिस्ट और एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. ईशा नांदल के मुताबिक ब्रेस्ट इम्प्लांट शरीर पर भारी दबाव डालते हैं। इससे मांसपेशियों पर स्ट्रेन पड़ता है। समय के साथ नींद की समस्या, पीठ दर्द, और छाती में तनाव महसूस होता है।डॉक्टर्स का कहना है कि इम्प्लांट सिर्फ दिखावट नहीं बदलते, बल्कि शरीर के संतुलन और स्वास्थ्य पर भी बड़ा असर डालते हैं।
डॉक्टरों की टीम को कहा धन्यवाद
शर्लिन ने अपने पोस्ट में उन डॉक्टरों का भी शुक्रिया अदा किया जिनकी मदद से उनकी सर्जरी सफल हुई। उन्होंने कहा “मेरी मेडिकल टीम ने मुझे फिर से नॉर्मल जिंदगी की ओर लौटाया है।”

