Breaking: नहीं रहे इरफान खान, शूजित सराकर ने किया ट्वीट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 12:55 PM (IST)
बॉलीवुड फैंस के लिए दुखद खबर, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। कहा जा रहा है कि मंगलवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आईसीयू में एडमिट करवाया गया था।
पिछले कुछ दिनों से नही थे ठीक
बीते साल से उनका न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। मंगलवार को कोलन इनफेक्शन के चलते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस बीच इरफान खान को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी आ रही थीं।
टीम ने कहा था स्ट्रॉन्ग हैं और लड़ रहे है
हालांकि उनकी टीम ने कहा था कि वह स्ट्रॉन्ग हैं और लड़ रहे हैं लेकिन बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, इरफान खान का निधन हो गया है। इरफान जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह गए।
शूजित ने दी इरफान के निधन की जानकारी
My dear friend Irfaan. You fought and fought and fought. I will always be proud of you.. we shall meet again.. condolences to Sutapa and Babil.. you too fought, Sutapa you gave everything possible in this fight. Peace and Om shanti. Irfaan Khan salute.
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) April 29, 2020
फिल्ममेकर शूजित सरकार ने पहला ट्वीट कर यह जानकारी दी व उनके परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने ट्वीट कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
हाल ही में मां का हुआ था निधन
बता दें कि हाल ही इरफान की मां सईदा बेगम के निधन की खबर आई थी। अस्पताल में भर्ती होने की वजह से इरफान मां की अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो पाए। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए ही मां के सुपुर्द-ए-खाक में शिरकत की।
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से थे पीड़ित
बता दें कि 54 वर्षीय इरफान लंबे समय से बीमार चल रहे थे वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे। वह विदेश में इस बीमारी का इलाज करवा रहे थे और हाल ही मुंबई लौटे थे बताया जाता है कि फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसे में कई बार पूरी यूनिट को शूट रोकना पड़ा था। इरफान जब बेहतर फील करते थे, तब शॉट फिर से लिया जाता था।
बता दें कि साल 2018 में इरफान ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। हालांकि, इसका पता चलते ही वह लंदन अपने इलाज के लिए रवाना हुए, जहां साल भर से ज्यादा समय तक उनका इलाज चला लेकिन वह इस बीमारी से उभर नहीं पाए और जिंदगी की जंग हार गए।
इरफान खान के निधन पर कई स्टार्स ने टवीट भी किए।
T 3516 - .. just getting news of the passing of Irfaan Khan .. this is a most disturbing and sad news .. 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 29, 2020
An incredible talent .. a gracious colleague .. a prolific contributor to the World of Cinema .. left us too soon .. creating a huge vacuum ..
Prayers and duas 🙏
I’m sorry to hear about the passing of Irrfan Khan. A versatile & talented actor, he was a popular Indian brand ambassador on the global film & tv stage. He will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2020
This is so heartbreaking. Words are not enough to express the magic he created, the impact he he had on cinema, and the void that is created when an artist like him passes away. Rare, unique, extraordinary #IrfanKhan you will live in our hearts forever 🙏
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) April 29, 2020
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।