ब्वाॅयफ्रेंड के साथ होटल पहुंची छात्रा... जब स्टाफ ने खोला दरवाजा, तो चीख पड़ा ज़ोर से

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 12:00 PM (IST)

नारी डेस्क: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। 22 साल की एमएससी छात्रा अलका बिंद की लाश बुधवार शाम एक होटल के कमरे से मिली। यह घटना रूपापुर स्थित विधान बसेरा होटल की है। शुरुआत में यह मामला संदिग्ध मौत जैसा लग रहा था, लेकिन पुलिस की जांच में यह प्रेम प्रसंग में धोखा देकर हत्या का मामला निकला।

घटना का खुलासा कैसे हुआ?

होटल के स्टाफ ने बुधवार को एक कमरे से बदबू आने और अंदर से कोई हलचल न होने की सूचना दी। जब स्टाफ ने सफाई के लिए कमरा खोला तो कमरे में कंबल में लिपटी हुई अलका की लाश देख कर दंग रह गया। तुरंत पुलिस को खबर की गई। पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज की मदद से 27 घंटे के अंदर आरोपी युवक साहब बिंद को पकड़ लिया। साहब भी मिर्जामुराद क्षेत्र का रहने वाला है और गुजरात के सूरत में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है।

आरोपी ने कबूल की हत्या की वजह

पुलिस पूछताछ में साहब बिंद ने बताया कि वह और अलका पिछले एक साल से प्रेम संबंध में थे। दोनों की मुलाकात 2024 में मेंहदीगंज के एक शादी समारोह में हुई थी। धीरे-धीरे फोन पर बात होने लगी और वे समय-समय पर मिलते रहे।

साहब ने कहा कि अलका उस पर शादी का दबाव बना रही थी और लगातार उससे पैसे मांगती थी। वह इससे परेशान था और गुजरात वापस जाना चाहता था। इसी वजह से उसने होटल में मिलने का झांसा देकर अलका की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह फरार होना चाहता था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़ने के दौरान साहब ने पुलिस पर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  क्या प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक संबंध बनाना चाहिए या नहीं? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

घटना का क्रम

2 जुलाई 2025, दोपहर 4 बजे: विधान बसेरा होटल के कमरे से अलका बिंद की लाश मिली। होटल स्टाफ ने बताया कि पिछले दो महीने से अलका अपने प्रेमी के साथ इसी होटल आती थी। इस बार भी कमरा साहब बिंद ने बुक कराया था, लेकिन कोई रजिस्टर में एंट्री नहीं थी। जब शाम तक दोनों बाहर नहीं निकले तो स्टाफ ने सफाई के लिए दरवाजा खोला और लाश देख कर दंग रह गया।

अलका कौन थी?

अलका बिंद वाराणसी के मेंहदीगंज इलाके की रहने वाली थी। वह रूपापुर स्थित एक कॉलेज में एमएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। उसके पिता चन्द्रशेखर बिंद नर्सरी के संचालक हैं। 2 जुलाई की सुबह अलका घर से कॉलेज जाने के बहाने निकली थी, लेकिन कॉलेज न जाकर सीधे होटल पहुंच गई थी।

हत्या के बाद हड़कंप और प्रदर्शन

अलका की मौत की खबर फैलते ही परिजन गुस्साए और उन्होंने गुरुवार सुबह कलकत्ता-दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। भारी भीड़ और प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी आकाश पटेल और एसडीएम राजातालाब ने फोर्स के साथ स्थिति संभाली और लोगों को शांत कराया।

यह मामला अभी जांच के दायरे में है और पुलिस पूरी गंभीरता से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक और सनसनी फैला दी है।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static