Bookshelf Ideas: स्मार्टनेस के साथ डैकोरेशन... बिखरी किताबों को यूं समेटे

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 02:26 PM (IST)

कुछ लोग किताबें पढ़ने के इतने शौकीन होते हैं कि घर में बुक्स का ढेर लगा देते हैं। बिखरी और इधर-उधर फैली किताबें ना सिर्फ घर की लुक खराब करती हैं बल्कि इससे किताबें भी खराब होती है। ऐसे में आप बुक शेल्फ के जरिए किताबों को अरेंज कर सकते हैं।

PunjabKesari

बुकशेल्फ पर किताबें सही ढंग से अरेंज होंगी तो आपको उन्हें ढूंढने में भी मुश्किल नहीं होगी। यहां हम आपको कुछ यूनिक और क्रिएटिव बुकशेल्फ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप अपनी घर की स्पेस के हिसाब से खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

बिखरी किताबें समेटने के साथ घर को डैकोरेटिव लुक देना है तो आप दीवार के साथ इस तरह की शेल्फ बनावा सकते हैं।

PunjabKesari

ड्राइंग रूम, बेडरूम में इस राउंड शेप बुकशेल्फ भी बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

घर की कोने का सही इस्तेमाल करने के लिए इस तरह की बुकशेल्फ परफेक्ट आइडिया है।

PunjabKesari

थोड़ी क्रिएटिवी दिखाना चाहते हैं तो अपनी पसंद की आकृति को बुकशेल्फ का रूप दे सकते हैं।

PunjabKesari

फ्लोटिंग बुकशेल्फ ना सिर्फ कम स्पेस में फिट हो जाती हैं बल्कि देखने में भी अट्रैक्टिव लगती हैं।

PunjabKesari

अगर आपके पास किताबों का भंडार भरा रखा है तो भई आपके लिए इस तरह की बुकशेल्फ बिल्कुल सही रहेगी।

PunjabKesari

घर में जगह और किताबें दोनों कम है तो छोटी-सी बुकशेल्फ आपके लिए बिल्कुल सही है।

PunjabKesari

किताबी कीड़ों के लिए यह बुकशेल्फ बिल्कुल सही हैं, जहां वह आराम से बैठकर एक के बाद एक किताबें पढ़ सकते हैं।

PunjabKesari

आप इस तरह की बुकशेल्फ से भी अपने की सजावट कर सकते हैं। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल शोपीस रखने के लिए भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

ट्री स्टाइल बुकशेल्फ भी आपके घर को यूनिक लुक देगी।

PunjabKesari

बेडरूम में आप लाइट्स वाली बुकशेल्फ रख सकते हैं

PunjabKesari

इस तरह की बुकशेल्फ सिर्फ किताबें नहीं बल्कि पौधे और दूसरा सजावटी सामान रखने के भी काम आएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static