सालों बाद Rekha ने खोला अपनी बेटी का राज, कहा- वो शब्द आज भी मेरे कानों में गुंजता जब उसने ''मम्मा'' कहा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 05:03 PM (IST)

नारी डेस्कः बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी (The Timeless Queen of Bollywood) कही जाने वाली एक्ट्रेस रेखा (Rekha Ji) अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस हैं। बेहतरीन अदाकारी में भी उनका जवाब नहीं लेकिन पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी जिंदगी रहस्यों से भरी रही हैं। उनके जितने भी रिलेशनशिप रहे हैं, वह अधूरे ही रहे हैं। हाल ही में रेखा कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) के नेटफ्लिक्स (Netflix Show) शो ' द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में पहुंची थी जहां उन्होंने अपनी जिंदगी का एक सच और बताया जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं।

कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एक्ट्रेस ने अपने करियर से जुड़े कई किस्से साझा किए। इसी शो के दौरान ही कपिल ने रेखा को दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की नकल करने को कहा। हालांकि, रेखा ने उनका ये अनुरोध ठुकरा दिया, फिर कपिल ने खुलासा किया कि रेखा के पास लोगों की नकल करने का एक रहस्यमय टैलेंट है जो वह केवल 10 मिनट में कर सकती हैं।
PunjabKesari

कपिल शर्मा ने कहा, "एक बार हम रेखा जी के साथ बैठे हुए थे, वह इतनी अच्छे से बारीकी से पकड़ती हैं। आपसे 5 मिनट बात कर लेंगी, आपकी आवाज़, आपके एक्सप्रेशन्स हूबहू, वो अलग बात है, यह शर्माती हैं लेकिन आपका टैलेंट मैंने देखा है, वह मेरे दिल में याद है, जो हमेशा रहेगा।"
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

'रेखा ने सालों बाद खोला अपनी बेटी का राज जो अब इस दुनिया में नहीं' The Timeless Queen of Bollywood | Rekha Ji with Kapil Sharma 

कपिल शर्मा ने जब उनसे लता मंगेशकर की नकल करने को कहा तो रेखा ने उन्हें उस समय की एक घटना सुनाई। रेखा ने उस किस्से को याद कर कहा, "लता दीदी ने मुझे अपने जन्मदिन की पार्टी पर बुलाया। सबके सामने मैंने उन्हें कहा, 'लता दीदी, मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं और अगर भगवान जी मेरी बात सुन रहे है तो आप अगले जन्म में मुझे लता जी जैसी बेटी जरूर देना।' तो उन्होंने पलटकर कहा, 'अगले जन्म में क्यों, मैं इसी जन्म में आपकी बेटी हूं।"
PunjabKesari

रेखा ने आगे बताया कि उसी दिन से लता जी ने उन्हें मां कहना शुरू कर दिया। और अभिनेत्री ने यह भी बताया कि लता जी उसी रात उनके पास आईं और कहा, "वो उसी वक्त मेरे पास आई, कहतीं, 'मम्मा।' वो दिन है और आज का दिन है, अभी भी मेरे कानों में उनकी आवाज़ गूंजती है। माँ।"

तब से रेखा और लता जी ने एक मां बेटी वाला रिश्ता भी रखा। यह किस्सा उनकी जिदंगी का सबसे अहम किस्सा था क्योंकि रेखा की खुद की कोई संतान नहीं है और इस तरह से जब लता जी ने उन्हें मां कहा तो वह भावुक पल कभी नहीं भूल पाई है। रेखा  हिंदी सिनेमा की क्वीन मानी जाती हैं जिन्होंने हर रोल में खुद को फिट कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया। रेखा बहुत सी एक्ट्रेस की आइडल क्वीन रही हैं। उनका अंदाज उनका फैशन बहुत से लोगों को आज भी अपना दीवाना बनाए हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static