प्रेग्नेंसी में भी करती रहीं काम ये बॉलीवुड हसीनाएं, जानिए कौन-कौन हैं ये Supermoms

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:21 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। कियारा ने हाल ही में अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है, जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं। इसके साथ ही खबरें आईं कि कियारा अब ‘डॉन 3’ का हिस्सा नहीं होंगी और अपने प्रेग्नेंसी पर फोकस करना चाहती हैं। लेकिन बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम किया। आइए जानते हैं उन हसीनाओं के बारे में जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी अपने करियर पर ध्यान दिया और काम करती रहीं।

जूही चावला 

पॉपुलर एक्ट्रेस जूही चावला का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। जूही ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया। जब वह पहली बार मां बनने वाली थीं, तो उन्होंने फिल्म ‘आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया’ में काम किया था। इसके बाद, जब जूही दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं, तो उन्होंने फिल्म ‘झंकार बीट्स’ में भी काम किया था।

PunjabKesari

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान हिंदी सिनेमा की एक और प्रमुख एक्ट्रेस हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया। जब करीना दूसरी बार मां बनने वाली थीं, तो उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग की। इस दौरान कोरोना महामारी का संकट भी था, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना के लिए खास सावधानियां बरती गई थीं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: नहाते वक्त camera हो सकता है Hack! जानें कैसे बचें एडल्ट साइट पर वीडियो लीक होने से

 काजोल

पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया। काजोल ने करण जौहर की फिल्म ‘वी आर फैमिली’ के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया। हालांकि, प्रेग्नेंसी के चलते काजोल ने फिल्म के गाने ‘लेट्स रॉक’ में डांस करने से मना कर दिया था, लेकिन करण जौहर ने कोरियोग्राफर से गाने के स्टेप्स बदलवाए थे।

PunjabKesari

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का नाम भी इस लिस्ट में आता है। जब आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान थीं, तब भी उन्होंने अपनी शूटिंग बंद नहीं की। आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म ‘रॉक रानी की प्रेम कहानी’ और ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग की थी। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान आलिया की तस्वीरें भी लीक हुई थीं।

PunjabKesari

 नेहा धूपिया

अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया। नेहा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में फिल्म ‘अ थर्सडे’ की शूटिंग की थी। इस दौरान वह 8 महीने प्रेग्नेंट थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी की और अपना काम पूरा किया।

PunjabKesari

इन अभिनेत्रियों की तरह, बॉलीवुड में कई ऐसी और हसीनाएं हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम जारी रखा और करियर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया। उनके इस समर्पण और मेहनत को सलाम है।
 
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static