''ना मुझे याद आती, ना उनसे कोई प्यार...'' Surname तक नहीं लगाती Tabu, पिता से इतनी कड़वाहट क्यों?

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 04:41 PM (IST)

नारी डेस्कः बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल तब्बू (Tabu) 53 साल ( Actress Tabu Age) की हो गई है। आज उनका बर्थ डे (Tabu Birthday) है। बेइंतहा खूबसूरत और टेलेंड होने के बावजूद तब्बू को परफेक्ट पार्टनर नहीं मिल पाया क्योंकि उन्हें वो प्यार नहीं मिला जिसकी उन्हें तलाश थी हालांकि सिर्फ पार्टनर ही नहीं बल्कि पिता का प्यार भी तब्बू के नसीब में नहीं रहा। लेकिन तब्बू ने कभी अपने पिता की कमी महसूस नहीं की और ना ही वह पिता को याद करना चाहती। है। चलिए तब्बू की लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने पहलू ही आपको बताते हैं जो शायद आपने पहले ना सुने हो। 

तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी| Tabu Real Name Tabassum Fatima Hashmi| Tabu relationship with shabana azmi

तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है और शबाना आजमी रिश्ते में उनकी बुआ लगती हैं। फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस फराह नाज, तब्बू की बड़ी बहन हैं।  दोनों बहनें अपने पिता का सरनेम नहीं लगाती है। हैदराबाद में एक मुस्लिम परिवार में जन्मी तब्बू जब पैदा हुई थी, उस समय परिवार में बहुत मुश्किल दौर था। वह 3 साल की थी जब तब्बू के पिता जमाल अली हाश्मी (Jamal Ali Hashmi) परिवार  छोड़कर चले गए थे और फिर कभी वापिस नहीं लौटे। मां और तब्बू के नाना-नानी ने ही तब्बू और उनकी बड़ी बहन फराह नाज को पाला-पोसा था। 

PunjabKesari

पिता से कोई प्यार नहीं, नहीं लगाती सरनेम 

अपने पिता को लेकर तब्बू ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने पिता को कभी नहीं देखा, न ही उनके जहन में उनसे जुड़ी कोई याद है। उनके दिल में अपने पिता के लिए कोई प्यार भी नहीं है। उन्हें न तो अपने पिता की कभी याद आती है और न ही उनसे मिलने का मन करता है। वो अपनी लाइफ में पूरी तरह से सेटल्ड हैं इसलिए पुरानी बातों को सोचने का अब कोई मतलब नहीं है इसलिए वह पिता का सरनेम हाशमी भी नहीं लगाती हैं।

बता दें कि तब्बू की मां रिजवाना Rizwana  स्कूल में टीचर थीं और उनके नाना-नानी रिटायर्ड प्रोफेसर थे। तब्बू के नाना-नानी एक स्कूल चलाते थे। साल 1983 में वह अपनी मां और बहन फराह के साथ मुंबई आ गईं थी। यहां उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज में दो साल तक पढ़ाई की। इसी दौरान मिले एक फिल्म के ऑफर ने तब्बू की किस्मत बदल दी। साल1985 में आई हम नौजवान फिल्म में वह देव आनंद की बेटी
बनी थी और उस समय तब्बू की उम्र 14 साल थी। 

PunjabKesari

देव आनंद ने बनाया तबस्सुम से तब्बू  

देव आनंद साहब ने ही उन्हें तबस्सुम से तब्बू नाम दिया था। तब्बू ने बतौर हीरोइन 1991 में आई तेलुगु फिल्म 'कुली नंबर 1' से डेब्यू किया था। तब्बू ने साल 1994 में हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म पहला पहला प्यार थी हालांकि वो फ्लॉप रही। उसी साल अजय देवगन के साथ फिल्म 'विजयपथ' रिलीज हुई इस फिल्म में तब्बू के काम को तारीफ मिली। फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया।

करियर में तो तब्बू का लक्क अच्छा रहा लेकिन पर्सनल लाइफ में तब्बू अकेले रह गई हालांकि इंडस्ट्री के बहुत से लोगों से उनका नाम जुड़ा लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची। तब्बू और अजय देवगन का नाम जुड़ा, खबरें ऐसी भी आती रही थी कि अजय के शादी करने के बाद तब्बू ने फिर किसी और से शादी नहीं की।  डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला और साउथ स्टार नागार्जुन से भी तब्बू का नाम जुड़ा।

प्यार हुआ लेकिन शादी तक नहीं बात | Tabu relationship and Affairs 

 नागार्जुन के साथ वह 15 साल तक रिलेशनशिप में रहीं। एक इंटरव्यू में खुद नागार्जुन ने भी कहा था कि तब्बू के लिए उनके दिल में हमेशा ही एक स्पेस है और हमेशा रहेगा। लेकिन नागार्जुन, तब्बू के लिए अपनी पत्नी को भी छोड़ना नहीं चाहते थे। इसके बाद तब्बू ने नागार्जुन से अपना लंबा रिलेशन तोड़ दिया था। नागार्जुन के अलावा तब्बू के अफेयर की चर्चा अजय देवगन के साथ भी खूब रही वे दोनों एक साथ ही पले-बढ़े हैं और एक दूसरे को करीब 25-30 साल से जानते हैं। एक इंटरवयू में एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके सिंगल रहने के कारण अजय देवगन (Ajay Devgan) भी हैं, क्योंकि वो हर उस लड़के को धमकाते
थे जो उनसे बात करता था।
PunjabKesari

उन्होंने बताया था कि 'अजय मेरे कजिन ब्रदर समीर आर्य के पड़ोसी और करीबी दोस्त हैं। जब मैं छोटी थी तो समीर और अजय मेरी जासूसी करते थे, मेरे पीछे-पीछे जाते और मुझसे बात करते हुए पकड़े गए किसी भी लड़के को पीटने की धमकी देते। वे बड़े बदमाश थे और अगर मैं आज अकेली हूं, तो यह अजय की वजह से है। मुझे उम्मीद है कि वो पछताएंगे।' अपने सिंगल होने पर तब्बू ने बात की थी और कहा था कि उन्हें सिंगल वर्ड बुरा नहीं लगता क्योंकि जिंदगी में खुशियां केवल रिलेशनशिप से ही नहीं आती हैं। गलत पार्टनर के साथ जिंदगी बिताने से अच्छा अकेले रहना है। तब्बू की संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक तब्बू 50 से 55 करोड़ के आस-पास की संपत्ति की मालकिन हैं। तब्बू के पास हैदराबाद में एक लग्जरी बंगला है। शबाना और तब्बू तो अभी भी किसी ना किसी मौके व इवेंट पर नजर आ जाती हैं लेकिन फराह नाज इवेंट्स में ना के बराबर ही दिखती है और अचानक गुमनाम होने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ ही थी। 

पर्सनल लाइफ के चलते गुमनाम हुई फराह

पीक पर पहुंचे करियर के बीच फराह ने दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह से शादी कर लीं थी और घर बसा लिया था। इस शादी से उन्हें एक बेटा है जिसका नाम उन्होंने फतेह रंधावा रखा था लेकिन शादी के 6 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था लेकिन साल भर में ही उन्होंने एक्टर सुमित सहगल से दूसरी शादी कर ली थी। जब मीडिया में यह खबरें आई तो सब हैरान रह गए। दरअसल, सुमित सहगल भी पहले शादीशुदा थे और बॉलीवुड में वह बतौर हीरो आ रहे थे। 30 फिल्मों में काम कर उन्होंने एक्टिंग को बाय बाय कह दिया था क्योंकि बतौर एक्टर उनका करियर कुछ खास नहीं चल रहा था लेकिन एक्टिंग छोड़ते
ही उनकी किस्मत चमक उठी।
PunjabKesari

सुमित का एक्टिंग करियर चल नहीं रहा था और ना ही सुमित की पहली शादी। रिपोर्ट की मानें तो शादीशुदा सुमित की नजदीकियां फराह नाज के साथ बढ़ने लगी थी। इसके चलते उनकी पत्नी शाहीन बानो ने उन्हें तलाक दे दिया था। शाहीन बानो भी एक्टिंग की दुनिया में थीं और रिश्ते में कियारा की मासी लगती है। कहा तो ये भी जाता था कि वो सलमान की पहली गर्लफ़्रेंड थी। शाहीन को  तलाक देने के तुरंत बाद ही उन्होंने फराह नाज से शादी कर ली। फ़राह के चलते सुमित ने अपनी शादी तोड़ दी और उनकी इस शादी से एक बेटी भी थीं।

सुमित और फराह ने एक्टिंग के बाद प्रोडक्शन में हाथ आजमाया। उन्होंने सुमित आर्ट नाम की एक कंपनी बनाई, जो दूसरी भाषाओं की फिल्म को हिंदी में डबनिंग करने का काम करने लगी। कुछ ही सालों में कंपनी खूब पैसा कमाने लगी। दोनों वही कंपनी संभाल रहे हैं। अपनी पर्सनल दुनिया में मस्त फराह कैमरे और लाइमलाइट से दूर पति के साथ मुंबई में ही रहती है। 

आपको तब्बू और फराह में कौन ज्यादा पसंद थी हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static