60 दिन बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 06:07 PM (IST)
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बडी राहत मिली है। उन्हे करीब 60 दिनों बाद पॉर्नोग्राफी केस में बेल मिल गई है। मुंबई कोर्ट ने उन्हे 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी गहै। राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
कुंद्रा ने शनिवार को जमानत अर्जी दाखिल कर दावा किया था कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है।मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा और तीन अन्य के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील (पोर्न) फिल्म बनाने और कुछ ऐप की मदद से प्रसारित करने के आरोप में 15 सितंबर को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।
याद हो कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी से राज केस पर रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कहा, ‘मैं अपने काम में बिजी थी. मुझे नहीं पता था राज क्या काम कर रहे हैं। शिल्पा का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं थी।
शेट्टी ने पुलिस को बताया कि वह हॉटशॉट्स और बॉलीवुड फेम ऐप के बारे में कुछ नहीं जानती हैं जिनका इस्तेमाल आरोपियों द्वारा कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड और स्ट्रीम करने के लिए किया जाता था।