बेबाक बोल ही नहीं बिंदास अंदाज भी रखती है बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत
punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 03:54 PM (IST)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपने बेबाक बयानों को लेकर काफी चर्चा में है। जिस तरह उन्होंने बॉलीवुड की काली सच्चाई लोगों के सामने रखी है, वो वाकई काबिले तारीफ है। मगर, आज हम आपको बात अपने बेबाक स्टाइल नहीं बल्कि फैशन की करने वाले हैं।
जी हां, कंगना रनौत सिर्फ अपने बेबाक अंदाज नहीं बल्कि बिदांस फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वैस्टर्न हो या ट्रैडिशनल, कंगना हर ड्रैस को बेहद सलीके से वियर करती हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी को उभारता है। चलिए आज हम आपको कंगना रनौत की कुछ ड्रैसेज दिखाते है, जिनसे आप भी आइडियाज ले सकते हैं।
व्हाइट पैंट सूट में कगना का बिंदास लुक
एयरपोर्ट पर सिंपल सूट में कंगना की सादगी
कुर्त-पजाने में कंगना का स्वैग
ब्लू कलर की चैक बॉर्डर साड़ी में भी कंगना काफी खूबसूरत लग रही है।
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो कंगना के इस लुक से आइडियाज ले सकती हैं।
चैक प्रिंट पेंट के साथ प्रिंटेड टॉप में कंगना का बेबाक लुक।
अब्स्ट्रैक्ट प्रिंट साड़ी में कंगना।
सिंपल सूट म ें समुद्र किनारे कंगना की मस्ती।
कंगना की तरह ट्राई करें मैचिंग जींस टॉप।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल