बॉलीवुड की दरियादिल एक्ट्रेस ने हाउस हेल्प करने वालों को बना दिया मालिक…निभाया परिवार जैसा साथ
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 02:34 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर स्टार आलिया भट्ट न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी जानी जाती हैं। जानिए कैसे उन्होंने अपने ड्राइवर और घरेलू सहायक को अपने-अपने घर का मालिक बना दिया। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से 2012 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली आलिया भट्ट ने अपने पूरे करियर में सशक्त अभिनय के साथ-साथ इंसानियत की भी मिसाल दी है। खबरों के अनुसार, वे अपने स्टाफ जिसमें ड्राइवर सुनील और हाउस हेल्प अमोल शामिल हैं को परिवार का हिस्सा मानती हैं।
50 लाख रुपये का गिफ्ट
स्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में अपने जन्मदिन पर आलिया ने इन दोनों साथियों को 50‑50 लाख रुपये का तोहफा दिया। यह उनकी तरह से कहना था कि अब वे घर खरीद पाने में सक्षम हों।
ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री में छाया सन्नाटा, राकेश रोशन की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
1 BHK फ्लैट का तोहफा
अलिया के इस कदम ने सुनील और अमोल की ज़िंदगी बदल दी। कथित तौर पर उन्होंने दोनों को मुंबई के जुहू और खार इलाकों में 1 BHK फ्लैट लेने लायक वित्तीय मदद प्रदान की। इस तरह इन दोनों को अपना घर मिल गया। हालांकि आलिया ने अपने स्टाफ का पूरा ख्याल रखा, लेकिन उनके साथ पेशेवर रिश्ते में धोखा भी हुआ। उनकी पूर्व मैनेजर और पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी पर आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस और पर्सनल अकाउंट से पैसों की हेराफेरी का आरोप लगा था।
वर्क फ्रंट पर क्या है हाल?
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया आगामी फिल्म 'अल्फा' में शरवरी वाघ के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में अपने पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। आलिया भट्ट ने न सिर्फ अभिनय में अपनी पैठ बनाई है, बल्कि इंसानियत में भी मिसाल पेश की है। उनके इस कदम ने दिखाया कि सच में दिल से की गई मदद अमूल्य होती है इसी वजह से उनकी स्टाफ के लिए की गई यह पहल हर किसी के दिल को छू गई।