दिवाली बनी दर्दनाक! भाजपा सांसद रीता बहुगुणा के घर छाया मातम, पोती की पटाखों से झुलसकर मौत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 10:09 AM (IST)
दिवाली के दिन जहां लोग अपने घर को लाइटों से सजाते हैं। परिवार के साथ मिलकर मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं वहीं हर बार दिवाली पर कुछ ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं जिससे आंख नम हो जाती है। हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आई है दरअसल बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर दिवाली के दिन मातम छा गया और पूरी उम्र के लिए दिवाली का त्योहार उनके लिए दर्दनाक हादसा बन गया। प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलस कर मौत हो गई है।
इलाज के दौरान हुई मौत
रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई। इसके बाद फटाफट इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दुख की बात यह रही कि वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खबरों की मानें तो प्रयागराज में उसका इलाज चल रहा था लेकिन हालत में कोई सुधार न होने के कारण उसे दिल्ली ले जाने की तैयारी की गई लेकिन उसने वहीं दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा?
खबरों की मानें तो दिवाली पर किया अपनी मां के साथ प्रयागराज कैंट में अपने ननिहाल गई थी।। उसी दौरान किया दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेल रही थी। खेलते खेलते पटाखे की चिंगारी से बच्ची की कपड़ों में आग लग गई। आग इतनी भयानक हो गई कि 6 साल की मासूम का शरीर 60 प्रतिशत तक जल गया।
परिवार ने शोर सुना लेकिन...
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पटाखे की चिंगारी कपड़े पर लगने से बच्ची के कपड़ों पर जब आग लगी तो वह चिल्लाई लेकिन किसी ने यह समझकर ध्यान नहीं दिया कि वह बच्चों के साथ खेल रही है लेकिन जब कुछ देर बाद बच्ची के मामा बच्चों को बुलाने गए तो देखा कि बच्ची जुलस गई है।
इस हादसे के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी के परिवार का बुरा हाल है।