बिना शूटिंग किए बिग बॉस 18 के सेट से क्यों लौट गए अक्षय कुमार? जानिए पूरी वजह

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 01:00 PM (IST)

नारी डेस्क: 19 जनवरी को बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस सीजन का ताज करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के सिर सजा, जबकि विवियन डीसेना (Vivian Dsena) फर्स्ट रनर-अप रहे। फिनाले की रात सलमान खान के इस शो में कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें आमिर खान और अन्य सितारे भी शामिल थे। इसी दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अपनी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) का प्रमोशन करने पहुंचे, लेकिन बिना शूटिंग किए वह सेट से वापस लौट गए। आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी।

अक्षय कुमार का बिग बॉस 18 फिनाले पर आना और वापस लौटना

अक्षय कुमार और उनके को-स्टार वीर पहाड़िया अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे थे। लेकिन तय समय पर पहुंचने के बावजूद अक्षय को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। अक्षय समय के बेहद पाबंद माने जाते हैं और वह दोपहर 2:15 बजे बिग बॉस के सेट पर पहुंच गए थे। लेकिन सलमान खान अपने शूटिंग शेड्यूल में एक घंटे देरी से पहुंचे। इस वजह से अक्षय को ज्यादा देर रुकना संभव नहीं हो पाया और वह सेट से वापस लौट गए।

सलमान खान ने बताया अक्षय के लौटने का कारण

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान खान ने खुद इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "इस मूवी में मेरे दोस्त अक्षय कुमार भी हैं। वो हमारे साथ यहां होते, लेकिन मैं थोड़ा लेट हो गया और अक्षय अपने कमिटमेंट के पक्के हैं। इसी वजह से उन्हें दूसरे फंक्शन के लिए निकलना पड़ा।"

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के हेल्थ पर बड़ा अपडेट: आज हो सकते हैं अस्पताल से डिस्चार्ज

जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग के लिए लौटे अक्षय

बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार को अपनी अगली फिल्म जॉली एलएलबी 3 के सेट पर पहुंचना था। इस फिल्म में वह अरशद वारसी के साथ नजर आएंगे। फिल्म की आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी है और माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

फैंस के लिए निराशा

अक्षय कुमार का बिना शूटिंग किए बिग बॉस 18 के सेट से लौट जाना उनके फैंस के लिए थोड़ा निराशाजनक रहा। फैंस को उम्मीद थी कि अक्षय और सलमान एक साथ मंच पर नजर आएंगे। हालांकि, अक्षय के समय के पाबंद होने की आदत और दूसरे कमिटमेंट्स को प्राथमिकता देने की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके।

अक्षय और सलमान की दोस्ती का सम्मान

हालांकि, अक्षय और सलमान दोनों ही एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। सलमान ने अक्षय के कमिटमेंट्स की तारीफ करते हुए उनकी मजबूरी को दर्शकों के साथ साझा किया। वहीं, फैंस को उम्मीद है कि आने वाले किसी अन्य शो या इवेंट में दोनों स्टार्स साथ नजर आएंगे।
 
अक्षय कुमार का बिना शूटिंग किए बिग बॉस 18 के सेट से लौटना उनके समय के प्रति गंभीरता को दर्शाता है। हालांकि, फैंस के लिए यह मौका चूकने जैसा था, लेकिन उनकी आने वाली फिल्में जैसे स्काई फोर्स और जॉली एलएलबी 3 से वह एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static