बिहार में एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की मौत, बच्चा जिंदा!
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 12:59 PM (IST)

नारी डेस्क: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। एक साल का मासूम बच्चा खेलते-खेलते घर में घुसे एक कोबरा सांप से भिड़ गया। बच्चे ने सांप को खिलौना समझ लिया और उसे दांतों से काट लिया, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसका इलाज चल रहा है।
क्या हुआ था उस दिन?
यह घटना शुक्रवार दोपहर की है जब गोविंदा नाम का एक साल का बच्चा अपने घर के आंगन में खेल रहा था। उसी दौरान करीब दो फीट लंबा एक कोबरा सांप घर में घुस आया। बच्चे ने सांप को खिलौना समझकर उठा लिया और खेलते-खेलते उसे काट लिया। कोबरा को इतनी जोर से काटा गया कि वह दो हिस्सों में फट गया और वहीं मर गया।
बच्चे की तबीयत और इलाज
बच्चे को तुरंत मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। शुरुआती इलाज के बाद उसे बेतिया राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (JGMCH) में भर्ती कराया गया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. देवीकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे में सांप के जहर के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं और वह अब खतरे से बाहर है।
बारिश के मौसम में बढ़ गया है सांपों का खतरा
वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश और अनियोजित निर्माण कार्यों की वजह से सांप अपने बिलों से निकलकर घर और रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, गुरुग्राम में जुलाई महीने में ही 85 सांपों को रेस्क्यू किया गया।
यह घटना दिखाती है कि छोटे बच्चों को घर के आस-पास खेलने के दौरान निगरानी में रखना कितना जरूरी है। बारिश के मौसम में सांपों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है, इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए। घर की साफ-सफाई और आसपास झाड़ियों या गड्ढों को हटाना भी जरूरी है ताकि ऐसे जीव अंदर न घुस सकें।