बिग बॉस 7 फेम Sofia Hayat को हुई नमक की कमी, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 02:22 PM (IST)

सोफिया हयात ने साल 2016 में अध्यात्म को अपनाया है। जिसके बाद एक्ट्रेस कई कारणों से विवादों में चल रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की यूके में तबीयत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। बेहोशी और कई बार चक्कर आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक्ट्रेस काफी स्प्रिचुअल है, जिसके चलते उन्होंने फास्ट रखा था, लेकिन फास्ट रखना उन्हें इतना भारी पड़ा कि उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। फास्टिंग के कारण उनके शरीर में नमक की कमी हो गई थी। 

PunjabKesari

फास्ट के कारण खराब हुई तबीयत 

सोफिया ने अपने हालत के बारे में बात करते हुए कहा कि- 'मैं फास्टिंग और एनिमा के जरिए बॉडी की सफाई  की प्रैक्टिस कर रही थी, मुझे लगता था कि सफाई के इस प्रॉसेस के दौरान ही मेरे शरीर में काफी ज्यादा मात्रा में सॉल्ट और इलेक्ट्रोलाइट्स निकल गए। यह लेवल इतना नीचे गिर गया जो कि मेरे लिए बहुत ही खतरनाक था।' मैने नर्स को कहा कि- 'मुझे 5 पैकेट्स सॉल्ट दे दो।' 

PunjabKesari

'मेरा शरीर इस वक्त फास्ट नहीं चाह रहा'

आगे एक्ट्रेस बताती हैं कि- 'इस हालात के बाद मुझे हॉस्पिटलाइझ करने की नौबत आ गई। मैं कांप रही थी। मैंने हॉस्पिटल में से अपने एक फ्रेंड से भी बात की, वह हीलर है और फिर मैंने बहुत ही अच्छा महसूस किया और फिर आखिरकार मैंने फास्ट रखना छोड़ दिया और मुझे खाना पड़ा ताकि मैं अपने शरीर की जरुरत को पूरा कर सकूं। मेरा शरीर इस वक्त फास्ट नहीं चाह रहा। मुझे नहीं पता कि मेरा स्वास्थ्य इतना क्यों सफर कर रहा है, इससे पहले भी मैंने साल 2014 में ऐसा किया था, तब मैं काफी ठीक थी।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

 अस्पताल के बिल ने किया एक्ट्रेस को शोक 

सोफिया ने बताया कि वह पहले से रिकवर हो चुकी हैं और उन्हें अस्पताल से भी डिस्चार्ज मिल चुका है। परंतु एक्ट्रेस ने अस्पताल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि- 'बिल ने मुझे शॉक में डाल दिया। जब मैं अस्पताल में भर्ती थी, तभी इन लोगों ने बिल मेरे पास लाकर रख दिया था। अभी यह शुक्र है कि मेरे पास यूके का हेल्थ इंश्यॉरेंस है।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस स्प्रिुचअल लीडर बनने से पहले बिग बॉस 7 का हिस्सा भी रह चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static