भारत-पाक तनाव का असर: दिल्ली-पंजाब रूट की 24 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 11:29 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आम लोगों की यात्रा पर भी पड़ने लगा है। रेलवे ने सुरक्षा कारणों से दिल्ली और पंजाब के बीच चलने वाली कुल 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 11 अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है या उन्हें समय से पहले ही रोक दिया गया है।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फिरोज़पुर और अंबाला रेल मंडलों से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 35 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
रद्द की गई मुख्य ट्रेनें (तारीख सहित)
अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस – 10 और 11 मई को रद्द
चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस
जालंधर सिटी–नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
नई दिल्ली–अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस
अमृतसर–हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस
हरिद्वार–अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
लालकुआं–अमृतसर एक्सप्रेस – 13 मई को रद्द
अमृतसर–लालकुआं एक्सप्रेस – 14 मई को रद्द
दिल्ली–फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस – 11 से 15 मई तक रद्द
फाजिल्का–दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस – 11 से 15 मई तक रद्द
ये भी पढ़ें: शिरडी साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ी -फूल, माला, प्रसाद पर रोक
जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं
अमृतसर–नागपुर एसी सुपरफास्ट – अब 12 मई को दिल्ली से चलेगी
हिराकुंड एक्सप्रेस (अमृतसर–विशाखापट्टनम) – 10 और 11 मई को नई दिल्ली से शुरू होगी
गोल्डन टेम्पल मेल (अमृतसर–मुंबई सेंट्रल) – 11 से 14 मई तक हजरत निज़ामुद्दीन से शुरू होगी
गोल्डन टेम्पल मेल (मुंबई सेंट्रल–अमृतसर) – 9 से 12 मई तक हजरत निज़ामुद्दीन में समाप्त होगी
जननायक एक्सप्रेस (अमृतसर–दरभंगा) – 9 से 14 मई तक सहारनपुर से शुरू होगी
जननायक एक्सप्रेस (दरभंगा–अमृतसर) – 9 से 12 मई तक सहारनपुर में समाप्त होगी
पंजाब की लोकल ट्रेनें भी रद्द
कोटकपूरा–फाजिल्का पैसेंजर ट्रेनें – 10 से 14 मई तक रद्द
फाजिल्का–कोटकपूरा पैसेंजर ट्रेनें – 11 से 15 मई तक रद्द
रेलवे की अपील: यात्रा से पहले जानकारी जरूर लें
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति IRCTC वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से जांच लें। यह फैसला आपकी सुरक्षा और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है।