रेडिएंट स्किन पाने का आसान तरीका, पैक लगाते ही खिल उठेगा चेहरा
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 11:57 AM (IST)
बिजी लाइफस्टाइल और भागदौड़ के चलते कई बार महिलाएं अपने चेहरे की सही से देखभाल नहीं कर पाती। जिस वजह से चेहरे का निखार खोने लगता है। उम्र से पहले चेहरे पर रिंकल्स आना इन्हीं सब बातों की निशानी है। अगर आपके चेहरे पर भी उम्र से पहले चेहरे पर झाइयां, रिंकल्स या फिर काले दाग-धब्बे नजर आने लगे हैं तो आज हम आपको बताएंगे एक बहुत ही आसान और इफेक्टिव फेस मास्क, जिसे लगाते ही आपको चेहरे पर निखार दिखने लगेगा...
सारा दिन घर से बाहर रहने की वजह से चेहरे पर पड़ने वाला प्रदूषण और धूल-मिट्टी त्वचा का निखार खो लेती है। ऑफिस से छुट्टी वाले दिन आप इस पैक का इस्तेमाल जरुर करें, जानिए पैक बनाने की विधि...
-कटोरी में 2 से 3 टेबलस्पून ओटमील लें, उसमें 1 चम्मच क्रशड बादाम डालें।
- उसके बाद शहद, कच्चा दूध और 2 रेशे केसर के डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- इस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं।
- सूखने के बाद हल्के हाथ के साथ मसाज करके पैक रिमूव करें।
- उसके बाद गुनगुने पानी के साथ चेहरा धो लें।
- हर छुट्टी वाले दिन इस पैक का इस्तेमाल जरुर करें।