एनकाउंटर से पहले आतंकी ने घर पर की Video Call, मां के मना करने पर भी नहीं छोड़ी बंदूक
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 04:43 PM (IST)

नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में वीरवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। इसी बीच एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकी छिपे साफ नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर मौत का डर साफ नजर आया।
पुलिस ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। यह एनकाउंटर त्राल के नादिर गांव में चल रहा है। इस ड्रोन वीडियो में आतंकी का चेहरा साफ नजर आ रहा है। बचने की लाख कोशिश के बावजूद भी वह सेना के हाथों मारा गया।
इसस पहले हमले में मारे गए आतंकी आमिर वानी का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मरने से पहले वह अपनी मां से बात करना पजर आया। वीडियो में आतंकी की मां उससे वापस आने की गुजारिश करती हुई भी नजर आती है, लेकिन उसने मां की बात मानने से इनकार कर दिया। वीडियो कॉल पर बात करने वक्त आमिर की मां उससे कहती हैं- 'सरेंडर कर दो.' जवाब में आमिर कहता है- 'फौज को आगे आने दो फिर देखता हूं.' । यह एनकाउंटर के पहले का पहले का फुटेज है। जिनके घर में आतंकी छिपे थे उन्होंने ही आतंकी और उसकी मां के बात करने का वीडियो बनाया था।