Pre Wedding Tips: शादी से पहले दुल्हन रखें ब्यूटी से जुड़ी इन बातों का ध्यान
punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 04:46 PM (IST)
नए रिश्तों की शुरूआत अपने साथ बहुत-सी जिम्मेदारियां लेकर आती हैं। जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आने लगती है, उसकी तैयारियों में उलझी दुल्हन से अपना फिटनेस रूटीन छूट जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यदि आपकी फिटनेस बनी रहेगी तो अपनी शादी के दिन भी आप स्पेशल नजर आएंगी। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि कैसें अपनी फिटनेस रूटीन को परफेक्ट बनाएं...
परफैक्ट प्लान बनाएं
किसी भी फिटनेस रूटीन को फाॅलो करने से पहले उसका सही से प्लान तैयार कर लेना चाहिए क्योंकि बिना सोचे-समझे कुछ भी शुरू कर देने से उसका मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता। यदि आपको कुछ समझ ना आ रहा हो तो आप किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं। इसके लिए किसी को फाॅलो न करें क्योंकि हर किसी की शारीरिक बनावट और क्षमता अलग होती है।
रिलेक्स रहें
शादी को लेकर किसी भी टेंशन में ना रहें और किसी भी रूटीन को फाॅलो करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। यदि दिमाग में शांति नहीं होगी तो आप अपनी फिटनेस के तरफ सही से ध्यान नहीं दे पाएंगी। इसलिए जितना हो सके रिलेक्स रहें।
त्वचा का रखें ध्यान
दुल्हन की फिटनेस रूटीन में त्वचा की देखभाल भी बेहद जरूरी होती है। अपनी त्वचा की केयर के लिए ऐसे आहार का इस्तेमाल करें, जो पोषक तत्वों से भरपूर हो। अपनी त्वचा पर प्राकृतिक उबटन या फेस पैक का इस्तेमाल करें और उसे हाईड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
बालों को ना करें नजरअंदाज
अपनी रूटीन में बालों की देखभाल को भी शामिल करें, नहीं तो वे ऐसे ही रूखे और बेजान बने रहेंगे। इसके लिए आप अच्छे सैैलून में बालों का ट्रीटमैंट करवाएं और उनके बताएं टिप्स पर चलते हुए अपने बालों की देखभाल करें ताकि आपको दमकती त्वचा के साथ खूबसूरत बाल मिलें।
मेडिटेशन करें
आकर्षक व्यक्तिव के लिए आपको शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से हैल्दी रहना भी जरूरी है। इस समय आप केवल सकारात्मक ही सोचें और भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए खुद को तैयार करें। यदि आप दिमागी रूप से शांत हैं तो हर काम आसानी से होगा। आप मानसिक शांति के लिए ध्यान और मेडिटेशन का सहारा भी ले सकती हैं जब आप दिल से खुश होंगी तो उसका असर आपके चेहरे पर भी नजर आएगा।
एक्सरसाइड वही करें जो जरूरी हो
यूं तो फिट रहने के लिए आप जिम जा सकती हैं परंतु जल्दी रिजल्ट पाने के चक्कर में भारी एक्सरसाइज न करें और न ही अपना वेट जल्दी कम करने की कोशिश करें। इससे आपको ही परेशानी होगी।
पूरी नींद लें
शादी से पहले अपने सोने के रूटीन को भी सेट करें। रात को देर तक जागने की बजाय समय पर सो जाएं। अच्छी और पूरी नींद आपको हमेशा फ्रैश रखेगी। रात को देर तक जाग कर ना तो मोबाइल चलाएं और ना ही फिल्में देखें। क्योंकि दुल्हन के फिटनेस रूटीन में अच्छी नींद शामिल होना बेहद जरूरी है।
यदि आप इस तरह की फिटनेस रूटीन अपनाएंगी तो शादी के दिन आप बेहद खास नजर आएंगी और हर कोई आपके निखरे रूप की तारीफ करेगा।