Skin Care: महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं दूध की मलाई देगी चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो
punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 01:04 PM (IST)
महिलाएं दमकती त्वचा पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स चेहरे पर इस्तेमाल करती हैं। लेकिन यह ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी दे सकते हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाया जाने वाला कैमिकल आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपकी स्किन पर खुजली, जलन, रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह घरेलू चीजें चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप दूध की मलाई अपनी त्वचा पर लगा सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं दूध की मलाई त्वचा पर लगाने के फायदे...
मलाई लगाने के फायदे
मलाई लगाने से आपकी त्वचा एकदम हैल्दी और ग्लोइंग बनती है। त्वचा के दाग-धब्बे दूर होते हैं। यह त्वचा पर एक मॉइश्चराइजिंग एजेंट की तरह काम करती है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने में सहायता करती है। एजिंग लक्ष्ण कम करने और झुर्रियां की समस्या से राहत पाने के लिए भी आप चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डेड स्किन से मिलेगा आराम
मलाई आपके चेहरे पर एक प्राकृतिक क्लींजर के रुप में कार्य करती है। यह त्वचा पर मौजूद गंदगी हटाकर त्वचा को साफ भी करती है।
कैसे करें इस्तेमाल?
. एक चम्मच मलाई में नींबू के रस की 3-4 बूंदे मिलाएं।
. मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
. 10-15 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं।
. तय समय के बाद त्वचा को कॉटन के साथ साफ कर लें ।
. कॉटन के साथ साफ करने के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
स्किन करें मॉइश्चराइज
मलाई में फैट्स की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है यह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में सहायता करते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप क्रीम से अच्छा त्वचा पर मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. हाथों पर थोड़ी सी मलाई लेकर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।
. 5-10 मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
. आपकी स्किन सॉफ्ट भी होगी और डैमेज स्किन से भी राहत मिलेगी।
टैन की समस्या से मिलेगी राहत
चेहरे की टैन हटाने के लिए भी आप मलाई का चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को ठंडक देगी और त्वचा को डीप नरीश करने में भी सहायता करेगी। मलाई में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स टैन की समस्या से राहत दिलवाने में मदद करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. एक चम्मच मलाई में नींबू मिलाएं।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर टैन वाले हिस्से पर लगाएं।
. 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही त्वचा पर रहने दें।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
ड्राई स्किन से मिलेगा आराम
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इससे राहत पाने के लिए आप त्वचा पर मलाई का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. 2 चम्मच मलाई में 1 चम्मच हल्दी मिलाएं ।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
. मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।
. 10-15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।