दहेज ही नहीं ब्यूटी पार्लर और रील्स के कारण भी निक्की भाटी को जलाया गया जिंदा, हुआ नया खुलासा

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 01:40 PM (IST)

नारी डेस्क: ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की निर्मम हत्या ने सभी को झकझोर दिया है। इस मामले ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक तरफ निक्की की मौत के जिम्मेदार ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ नए खुलासे भी हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर रील्स पोस्ट करना और अपना ब्यूटी पार्लर फिर से खोलना भी निक्की की मौत की वजह बना है। 

PunjabKesari
दरअसल निक्की और उसकी बहन कंचन  सोशल मीडिया पर रील और वीडियो अपलोड करती थी जो विपिन यानी कि निक्की के पति और उसके भाई रोहित को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर निक्की के घर में झगड़ा हुआ था और वह दोनों बहनें अपने मायके चली गई थी। बाद में पंचायत बुलाई गई जिसमें यह फैसला लिया गया कि दोनों बहनें वीडिया नहीं बनाएंगी। हालांकि ससुराल वापस आने के बाद दोनों ने फिर से वीडियो बनाना शरु कर दिया। 

PunjabKesari
बताया गया कि  निक्की ने अपना पार्लर भी दोबारा शुरू कर दिया था जिससे उसका पति बेहद नाराज हो गया था। इसके चलते वह उस पर दबाव डाल रहा था और अंत में उसने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। यानी की अपनी झूठी शान के लिए इस परिवार ने एक निर्दोष को ऐसी सजा दी जिसके बारेह में सोचकर भी रूह कांप जाती है। निक्की के पिता का कहना है कि  दोनों दामाद काम-धंधा नहीं करते थे. सिर्फ पैसों की डिमांड करना और दबाव बनाना उनकी आदत थी. यहां तक कि बेटियों के पार्लर से भी चोरी करने लगे थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static