Coffee के शौकीन हो जाएं सतर्क, जरूरत से ज्यादा पीने से सेहत को होते हैं ये नुकसान
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 11:41 AM (IST)

कॉफी पीने से शरीर में एनर्जी आती है। जिस कारण ज्यादातर लोग अपने काम की थकान को दूर करने के लिए कॉफी पीना पसंद करते है। लेकिन अधिक मात्रा में कॉफी का सेवन करना सेहत को फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है। बता दें कि कॉफी पीने से शरीर के कई अंगों पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए कॉफी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। तो चलिए जानते है अधिक मात्रा में कॉफी का सेवन करने से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में।
ब्लड प्रेशर की शिकायत पीना
हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों के लिए रोजाना कॉफी का सेवन करना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि अगर आप ज्यादा मात्रा में कॉफी का सेवन करते है तो ये आपका ब्लड प्रेशर बढ़ाने का काम करता है। इसके साथ साथ ये आपके दिल के लिए भी नुकसानदायक है।
पेट के लिए नुकसानदेह
आज के समय में ज्यादातर लोगों की कॉफी पीना जरूरत बन गई है। लेकिन कॉफी का सेवन ज्यादा मात्रा में करने से आपको पेट संबंधी कई परेशानियां हो सकती है। दरअसल कॉफी के सेवन से पेट में गैस्ट्रिक हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है। जिससे गैस, एसिडिटी, डायरिया आदि के शिकार हो सकते है।
नींद की कमी
अक्सर कई लोग नींद की कमी से परेशान रहते हैं, उन्हें भी ज्यादा कॉफी नहीं पीना चाहिए। दरअसल कॉफी में कैफीन होता है, जो नींद कम करता है, ऐसे में अगर आप पहले ही अनिद्रा से जूझ रहे हैं तो इससे और ज्यादा बुरा असर पड़ सकता है।
हड्डियों के लिए नुकसानदेह
रोजाना कॉफी पीने से आपके शरीर की हड्डियां कमजोर होने लगती है। ज्यादा कॉफी के सेवन से शरीर में हड्डियों की बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस होने की आशंका बढ़ सकती है।
क्या कहते है आयुर्वेद डॉक्टर
कुछ जाने माने आयुर्वेद डॉक्टरों का कहना है कि आपको थकावट है और नींद की जरूरत है तो रात के समय कॉफी का सेवन न करें। क्योंकि इसमें मौजूद कैफीन आपकी नींद और पाचन तंत्र दोनों को खराब कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जरूर मिले।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जजपा युवा प्रकोष्ठ में विस्तार, 80 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

बहन से अवैध संबंधों की भनक लगी तो दोस्तों संग उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत