सुशांत केस में अब नहीं होगी मीडिया रिपोर्टिंग!

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 06:40 PM (IST)

सुशांत के निधन के तीन महीने बाद भी एक्टर के मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। सुशांत मामले में सामने आए ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच बाॅम्बे हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई कर सुशांत मामले में मीडिया की रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी है। 

PunjabKesari

खबरों की मानें तो एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दर्ज की गई याचिका पर सुनवाई के बाद केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसमें सुशांत मामले में मीडिया को एक्टर की मौत से जुड़े मुद्दे और जांच की रिपोर्टिंग पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। बाॅम्बे हाईकोर्ट में ऐसी तीसरी अर्जी दायर की गई है। इसमें एक याचिका पुणे के रहने वाले फिल्म निर्माता नीलेश नवलखा की है तो दूसरी राज्य के आठ पूर्व पुलिस अधिकारियों ने दायर की है। 

PunjabKesari

अब इन तीनों याचिकाओं पर कोर्ट में 8 अक्तुबर को सुनवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। जिसके बाद इस केस की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी कर रही है। वहीं सुशांत के फैंस और परिवार वाले लगातार एक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static