साज-सज्जाः गर्मियों में घर पर लगाएं बैंबू प्लांट, घर भी रहेगा कूल-कूल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 05:32 PM (IST)
फेंगशुई और वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बांस का पौधा रखना बहुत अच्छा माना जाता है। मगर, साज-सज्जा व गर्मियों के लिए भी बांस का पौधा घर में रखना एक अच्छी ऑप्शन हो सकता है। बढ़ते पॉल्यूशन और कोरोना काल के चलते इन दिनों ऑर्गेनिक डैकोरेशन का क्रेज बढ़ गया है। इसी के चलते लोग अपने घरों में बांस का पौधा लगाने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
बैंबू प्लांट हवा को शुद्ध करने के साथ वातावरण को रोगमुक्त भी करता है। चूंकि इसे विकसित होने के लिए सूरज की रोशनी की भी जरूरत नहीं होती इसलिए इसे खिड़की या धूप वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए। इससे पौधा जल जाएगा और इसकी पत्तियां खराब हो जाएगी।
वहीं, गर्मियों के लिए भी बैंबू प्लांट बेस्ट ऑप्शन है, जिससे ना सिर्फ घर की सजावटी लुक मिलेगा बल्कि वातावरण भी ठंडा रहेगा। आप चाहें तो इसे बालकनी या गार्डन में भी लगा सकती हैं लेकिन ध्यान रखें कि इसपर ज्यादा सूरज की रोशनी ना पड़ें।
अगर आप भी बैंबू प्लांट रखने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप घर का मेकओवर कर सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं बैंबू प्लांट से घर की सजावट करने के कुछ यूनिक आइडिया...
घर की कोई दीवार खाली हैं तो आप वहां बैंबू जंगल बना सकते हैं।
किचन डैकोरेशन के लिए भी आप बैंबू प्लांट यूज कर सकती हैं।
बैंबू प्लांट को डैकोरेटिव बनाना चाहती हैं तो उसके साथ फ्लावर एड कर दें।
हैंगिंग बैंबू प्लांट से करें घर की सजावट।
हार्ट शेप बैंबू प्लांट भी गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
बाथरूम को डिफरेंट लुक देने के लिए भी आप बैंबू प्लांट का इस्तेमाल कर सकती हैं।