देखने लायक होती है भारत के इन शहरों में Bakrid की रौनक! मिलता है घूमने का अलग ही मजा

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 04:12 PM (IST)

इस्लाम धर्म के लोगों के लिए बकरीद का त्योहार बहुत महत्व रखता है। पूरे भारत में त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं। सभी जगहों पर इस त्यौंहार की रौनक देखी जा सकती हैं। लेकिन देश के कई ऐसे शहर हैं जहां पर बकरीद का माहौल और रौनक देखते ही बनता हैं और आप इन जगहों पर घूमने-फिरने और खान-पान का मजा भी ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां की बकरीद होती हैं कुछ स्पेशल।

मुंबई

बकरीद के मौके पर हाज़ी अली दरगाह पर लोग इकट्ठा होकर नमाज पढ़ते हैं। जिसके बाद लोगों की भीड़ पहुंचती है मोहम्मद अली रोड, तमाम तरह के जायकों का स्वाद लेने।

PunjabKesari

हैदराबाद
बकरीद में निज़ामों के शहर हैदराबाद आने का आइडिया भी बेस्ट है। चारमीनार पर लोग इकट्ठा होकर नमाज अदा करते हैं और उसके बाद फेस्टिवल को मनाया जाता है।

लखनऊ
नवाबों के शहर लखनऊ की शान ही निराली है। वैसे तो यहां हर एक फेस्टिवल की अलग धूम देखने को मिलती है लेकिन ईद-अल-अजहा के दौरान पूरे शहर का नजार बदल जाता है। यहां आकर टुंडे कबाब का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें।

PunjabKesari

नई दिल्ली
दिल्ली में ईद सेलिब्रेशन बहुत ही खास होता है। जामा मस्जिद में घूमने के साथ ही इसके आसपास दिल्ली के मशहूर नॉन वेजिटेरियन डिशेज़ का भी मजा ले सकते हैं।

श्रीनगर
श्रीनगर आकर आप ईद-अल-अजहा की अलग ही रौनक देखने को मिलती है। हजरतबल दरगाह, रीगल चौक, लाल चौक और गोनी मार्केट आकर आप तरह-तरह के सामानों की खरीददारी के साथ अलग-अलग जायकों का भी स्वाद चख सकते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static